मानवी श्रृंखला द्वारा उद्बोधन कर रोका गया खडकवासला जलाशय का प्रदूषण !
पुणे – धूलिवंदन और रंगपंचमी को आयोजित किया जानेवाला ‘खडकवासला जलाशय रक्षा अभियान’ निरंतर 20 वें वर्ष भी 100 प्रतिशत सफल हुआ । हिन्दू जनजागृति समिति, खडकवासला ग्रामीण और समवैचारिक संगठनों द्वारा यह अभियान 18 मार्च को कार्यान्वित किया गया । इस समय 100 से अधिक उपस्थित कार्यकर्ताओं ने खडकवासला जलाशय के आसपास मानवी श्रृंखला बनाई तथा रंग खेलकर आनेवालों को रोका और उनका उद्बोधन भी किया । धूलिवंदन और रंगपंचमी को रंग खेलकर जलाशय में उतरना धर्मशास्त्र के अनुसार अनुचित है । हिन्दू त्योहारों के नाम पर होनेवाले अनाचार रोकने के लिए तथा हिंदुओं को धर्मशास्त्र की जानकारी देने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति प्रारंभ से ही उद्बोधन कर रही है । भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का पूजन कर अभियान प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर आयुर्वेद गोविज्ञान काउन्सिल के निर्देशक, गव्यशास्त्री डॉ. स्वानंद पंडित ने नारियल फोडकर अभियान का उद्घाटन किया । इस समय आयुर्वेद गोविज्ञान काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक भोसले, इतिहास अभ्यासक नंदकिशोर मते, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले, सनातन संस्था के श्री. विठ्ठल जाधव और अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।
HJS's 'Khadakwasla Reservoir Protection' Campaign in Pune 100% Successful in 20th Year also.
Human chain formed by HJS activists and like minded volunteers. Educated the people and prevented dyes and colours from being washed off in the reservoir.
Hapyy Holi pic.twitter.com/FJMTfVknzm
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) March 18, 2022
इस समय उपस्थित मान्यवरों ने समिति के कार्य को समर्थन दर्शाया और इस अविरत कार्य की प्रशंसा की । हिन्दू जनजागृति समिति गत 19 वर्षों से यह उपक्रम कार्यान्वित कर रही है । यह निरंतरता प्रशंसनीय है । संपूर्ण दिन जलाशय की रक्षा करने का सामाजिक कार्य यह संस्था कर रही है । इसमें बालक, वरिष्ठ नागरिक और महिला कार्यकर्ता उत्साह के साथ सम्मिलित होकर सबको अनुशासित करने का कार्य कर रहे हैं । इसलिए उपस्थित मान्यवरों ने समिति के कार्य की प्रशंसा की । खडकवासला मतदारसंघ के विधायक भीमराव तापकिर, खडकवासला सिंचाई विभाग के उपविभागीय अभियंता पोपटराव शेलार, खडकवासला सिंचाई विभाग के शाखा अभियंता राजेंद्र राऊत और दत्तात्रय कापसे, पुणे मनपा के भूतपूर्व पार्षद बाळासाहेब नवले, गोर्हे ग्रामपंचायत सदस्य बाबा खिरीड, सहायक पुलिस निरीक्षक निरंजन रणवरे और ग्रामीणों ने भी अभियान के स्थल का अवलोकन किया । उद्बोधन के उपरांत अनेक नागरिकों ने अभियान की विशेष प्रशंसा की ।
उद्बोधनात्मक फलक हाथ में लेकर सवेरे 9 से सायंकाल 7 तक जलाशय के आसपास मानवी श्रृंखला बनाकर अभियान कार्यान्वित किया गया । इस अभियान को पुलिस प्रशासन का भी उत्तम सहयोग मिला । सभी के सहयोग से अभियान को व्यापक स्वरूप प्राप्त हुआ । इसी प्रकार रंगपंचमी अर्थात 22 मार्च को भी यह अभियान कार्यान्वित किया जानेवाला है ।