Menu Close

केरल : काउंसिलिंग के बहाने नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीडन करनेवाला चर्च का पादरी गिरफ्तार

केरल के पठानमथिट्टा जिले में एक चर्च के पादरी ने काउंसलिंग के बहाने नाबालिग का यौन शोषण किया। 35 वर्षीय आरोपित पादरी (Pastor) पोंडसन जॉन को पुलिस ने गुरुवार (17 मार्च 2022) को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, घटना पठानमथिट्टा जिले के कूडल की है। पीड़िता की उम्र 17 साल है। उसका पढाई से ध्यान भटक रहा था। इसी को लेकर उसकी मां ने बेटी की काउंसलिंग के लिए पादरी से संपर्क किया था। रिपोर्ट के अनुसार इसके बहाने पादरी ने दो अलग अलग जगहों पर नाबालिग का यौन शोषण किया।

रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग का पहली बार यौन शोषण उसके ही घर पर हुआ। काउंसलिंग के लिए आया पादरी उसे एक कमरे में ले गया और दरवाजे को अंदर से बंद कर इस दुष्कृत्य को अंजाम दिया। इस घटना के बाद भी जब पीड़िता चुप रही तो उसकी हिम्मत बढ गई। अगली बार उसने नाबालिग को अपने घर पर बुलाया और फिर से वही हरकत की।

इसके बाद पीडिता ने यह बात अपनी एक दोस्त को बताई। दोस्त ने विद्यालय को घटना की जानकारी दी, जहां से चाइल्ड लाइन को खबर दी गई। इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपित पादरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपित ने पीड़िता के साथ 12 और 13 मार्च को यौन दुर्व्यवहार किया था।

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *