वणी में हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा संपन्न
वणी (यवतमाळ : धर्मांधों द्वारा लैंड जिहाद, थूक जिहाद, हलाल जिहाद आदि जिहादों के माध्यम से जो आक्रमण हो रहे हैं, उसके लिए हिन्दूसंगठन और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही प्रभावशाली उपाय है और उसके लिए हमें प्रयास करने पडेंगे, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अनिकेत वर्धापुरकर ने किया । यहां के जैन ले आऊट में स्थित जयवीर देवस्थान के सभागार में १३ मार्च को सायंकाल ६ से रात ८ बजे की अवधि में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा उत्साह के साथ संपन्न हुई । उसमें ‘धर्माचरण का महत्त्व एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु करने आवश्यक प्रयासों की दिशा’, इस विषय पर वे ऐसा बोल रहे थे । इस परिसर के अनेक जिज्ञासुओं ने इस सभा का लाभ उठाया । सभा का सूत्रसंचालन श्री. प्रवीण ढेंगळे ने किया । इस समय हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ भी ली गई ।
सनातन संस्था की डॉ. (श्रीमती) भारती हेडाऊ ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मंदिर हमारे धर्म की आधारशिला हैं । मंदिर सरकारीकरण के कारण मंदिरों में भ्रष्टाचार बढकर पूजा-अर्चना करने पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं । अतः मंदिरों को सरकार के चंगुल से मुक्त करने के लिए हम हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में सम्मिलित होंगे ।’’