समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट के संपर्क अभियान की फलोत्पत्ति !
अमरावती : अमरावती जनपद में हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट का संपर्क अभियान हाल ही में संपन्न हुआ । उसमें विविध संप्रदायों के संतों, हिन्दुत्वनिष्ठों और उद्यमियों से संपर्क किया गया, साथ ही कुछ स्थानों पर बैठकों का आयोजन किया गया । यहां के समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस अभियान का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।
हिन्दू जनजागृति समिति और सनातन संस्था के कार्य के लिए मेरे आशीर्वाद ! – जगद्गुरु रामराजेश्वर माऊली सरकार, रुक्मिणी पीठ, विदर्भ
अमरावती के दसरा प्रांगण में इस वर्ष भी हिन्दू राष्ट्र की सामूहिक गुढी खडी करेंगे । सनातन का कार्य अमरकंटक, मध्य प्रदेश में भी आरंभ होना चाहिए, उसके लिए मैं कार्यकर्ताओं की संपूर्ण व्यवस्था करूंगा । कौंडण्यपुर (जनपद अमरावती) में धर्मसंसद का आयोजन किया जाना चाहिए । हलाल प्रमाणपत्र के विषय में मैं स्वयं ज्ञापन भेजकर राष्ट्रीय स्तर पर उसकी समीक्षा करूंगा । हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के कार्य के लिए मेरे आशीर्वाद हैं ! (इस संवाद के समय सनातन संस्था के धर्मप्रचारक पू. अशोक पात्रीकर की वंदनीय उपस्थिति थी ।)
सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में मैं भाग लूंगा ! – चंद्रकुमारजी जाजोदिया, प्रतिष्ठित उद्यमी एवं हिन्दुत्वनिष्ठ
सनातन संस्था का धर्मदान अभियान, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में मैं भाग लूंगा । मैं अन्य उद्यमियों से भी योगदान लेने हेतु प्रयास करूंगा, साथ ही मैं अमरावती के प्रतिष्ठित उद्यमियों की बैठक का आयोजन करूंगा ।
व्यापारी एसोसिएशन में मैं हलाल प्रमाणपत्र के विषय पर बैठक आयोजित करूंगा ! – प्रशांत मुंदडा, मंगलम् वस्त्रालय के मालिक तथा हिन्दुत्वनिष्ठ उद्यमी
मेरा साडियों का व्यवसाय होने से महिलाओं से मेरा अधिक संपर्क होता है; इसलिए मैं महिलाओं का सनातन संस्था के धर्माचरण के विषय के ग्रंथ देता हूं । मैं व्यापारी एसोसिएशन में हलाल प्रमाणपत्र के विषय में बैठक का आयोजन करूंगा और वहां हिन्दू जनजागृति समिति को विषय रखने के लिए बुलाऊंगा ।
पू. संतोषकुमारजी महाराज के शिवधारा आश्रम का सहयोग !
इस संपर्क में शिवधशरा आश्रम के कार्यकर्ताओं के लिए हिन्दू जनजागृति समिति के विविध शिविरों का (प्राथमिक चिकित्सा, सोशल मीडिया, वक्ता-प्रवक्ता इत्यादि) आयोजन करना सुनिश्चित किया गया । शिवधारा आश्रम की ओर से अमरावती में होनेवाले विविध शिविरों के लिए भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की जाती है । आज के समय में शिवधारा आश्रम का निर्माण कार्य तीव्रगति से चल रहा है । उसमें सुपर स्पेशालिटी चिकित्सालय बनाया जा रहा है । पू. संतोषकुमारजी महाराज ने वहां सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य के लिए नि:शुल्क उपचार देने का आश्वासन दिया ।
हलाल प्रमाणपत्र के विषय में जागृति लाने के लिए बैठक का आयोजन !
अमरावती के बडनेरा, रामपुरी कैंप, साथ ही अकोला जनपद के मूर्तिजापुर तहसील में हलाल प्रमाणपत्र के विषय में जागृति की गई । बडनेरा में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में इस विषय में चर्चा की गई । रामपुरी कैंप के श्री. आत्माराम पुरसवानी के आवास पर हुई व्यापारी संगठन की बैठक के उपरांत अन्य एसोसिएशन में २ बैठकें, तो महिने में एक बार ऐसी बैठकें करना सुनिश्चित किया गया ।
श्री विठ्ठल मंदिर, तहसील मूर्तिजापुर (जनपद अकोला) में बैठक के आयोजन हेतु अमरावती के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. प्रकाश सिरवानी ने हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. संदीप हुंदानी से संपर्क कर प्रधानता लेकर संपर्क किया । बजरंग दल के प्रखंड संयोजक और व्यापारी महासंघ के सचिव श्री. आनंद बांगड ने भी सहायता की । इस अवसर पर हलाल प्रमाणपत्र के विरोध में बडे स्तर पर जनजागण और हिन्दूसंगठन करने का निश्चय किया गया ।
धर्मप्रेमियों और हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की बैठक उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न !
वाठोडा शुक्लेश्वर (जनपद अमरावती) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से चल रहे स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्ग में आनेवाले धर्मप्रेमियों की बैठक आयोजित की गई । इसमें धर्मप्रेमियों को प्रभावशाली हिन्दूसंगठन कैसे करना चाहिए, साथ ही हिन्दू राष्ट्र के कार्य में साधना का क्या महत्त्व है, यह समझ लिया और उस दृष्टि से प्रयास करने की बात कही ।
श्रीराम सेना के पदाधिकारियों की बैठक में कार्यकर्ताओं ने अमरावती में हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शन में हिन्दूसंगठन करने की इच्छा प्रकट की, साथ ही महिने में एक बार अमरावती के हिन्दुत्वनिष्ठों की बैठक लेने का निश्चय किया गया । इस बैठक के लिए श्रीराम सेना के संयोजक श्री. विजय दुबे ने प्रयास किए ।