Menu Close

रूस-युक्रेन युद्ध से बोध लेकर हिन्दू युवक-युवतियों को स्वयं की रक्षा कर तैयार होना समय की मांग – अभिजीत कुलकर्णी, हिन्दू जनजागृति समिति

पुणे में ऑनलाइन पद्धति से आयोजित शौर्य बैठक का धर्मप्रेमियों द्वारा उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर

पुणे : युद्ध की कथाओं से बोध लेना और उसके अनुसार कृत्य करना समय की मांग है । रूस और युक्रेन के सीमावर्ती प्रदेशों में भारतीय छात्रों के संबंध में घटित घटना से हिन्दू युवक-युवतियों को बोध लेकर आनेवाले समय में स्वयं की रक्षा करने के लिए तैयार होना आवश्यक है, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अभिजीत कुलकर्णी ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से धर्मप्रेमियों के लिए ऑनलाइन पद्धति से आयोजित शौर्य बैठक में वे ऐसा बोल रहे थे । इस बैठक का सूत्रसंचालन श्रीमती शीतल स्वामी ने किया, साथ ही इस बैठक का उद्देश्य स्पष्ट किया ।

समिति की कु. चारुशीला चिंचकर ने उपस्थित युवतियों को ७ दिवसीय ऑनलाइन शौर्यजागृति वर्ग में सहभागी होने का आवाहन किया, जिसका सभी ने ही उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर किया । उसके कारण अब ७ दिवसीय वर्ग आरंभ करने का नियोजन किया गया है, साथ ही वास्तव में भी वर्ग आरंभ करने की मांग की गई है ।

इस बैठक का आयोजन की सेवा का दायित्व धर्मप्रेमी कु. सोनाली देवकर ने उठाया था, तो कु. स्नेहल मुळुख, श्रीमती भाग्यश्री बाबर और श्रीमती ज्योति जाधव ने बैठक का नियोजन किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *