दो गुटों में संघर्ष और पथराव
तेलंगाना के निजामाबाद जिले के बोधन में रविवार (20 मार्च 2022) को छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला लगाने को लेकर दो पक्षों में झडप हो गई। भाजपा ने AIMIM कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि, इलाके में छ. शिवाजी महाराज की मूर्ति देख धर्मांध इसका विरोध कर रहे हैं और खुलेआम माहौल बिगाडने की धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस ने बढते तनाव को देख क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है।
AIMIM कार्यकर्ताओं ने की पत्थरबाजी : BJP का आरोप
भाजपा के महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने इस संबंध में ट्वीट करके बताया, “AIMIM के कार्यकर्ताओं ने उन लोगों पर पत्थरबाजी की जो इलाके में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति लगाना चाहते थे। सत्ताधारी पार्टी TRS भी अप्रत्यक्ष रूप से उन्हीं का साथ दे रही है।”
The sad state of secularism in Telangana.@aimim_national supporters pelted stones on the people who wanted to install a statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj in “their area”.
Ruling party @trspartyonline is also indirectly siding with them. pic.twitter.com/zKzzZqEbvp— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) March 20, 2022
तेलंगाना पुलिस पर भाजपा ने उठाए सवाल
निजामाबाद के सीपी केआर नागराजू ने जहां बताया कि कलेक्टर से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद लोगों ने छ.शिवाजी महाराज का पुतला लगाने और हंगामा करने की कोशिश की और उससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना। वहीं भाजपा अध्यक्ष बांदी संजय का कहना है कि, हिंदुओं के पास इस मूर्ति को लगाने की अनुमति है। उन्होंने बताया, “6 माह पूर्व नगर परिषद ने बोधन में यह पुतला स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया था। संकल्प के अनुसार प्रतिमा स्थापित की गई तो यह विरोध क्यों ?”
Telangana | Tensions prevail in Bodhan Town of Nizamabad over installation of Chhatrapati Shivaji Maharaj statue
People tried installing Shivaji statue & creating ruckus today despite not getting permission from the collector… Sec 144 imposed now: K R Nagaraju, CP, Nizamabad pic.twitter.com/yEn4DOwQ7N
— ANI (@ANI) March 20, 2022
उन्होंने कहा, “पत्थर से हमला करना सिर्फ बेवकूफी है। यही सब भैंसा में भी हुआ था जैसा बोधन में हुआ।” उन्होंने राज्य पुलिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “उन्हें क्या लगता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज कहां से आए, पाकिस्तान या बांग्लादेश।” उन्होंने वह स्पष्ट कारण मांगा जिसकी वजह से राज्य पुलिस इलाके में मूर्ति लगाने से उन्हें रोक रही हैं। भाजपा के राज्य प्रदेशाध्यक्ष ने सीधे तौर पर इस मामले में हिंदुओं को समर्थन देने की बात की है।
पुलिस कमिश्नर का इस संबंध में कहना है कि, शिवाजी महाराज की मूर्ति रात में लाई गई जिससे हंगामा हुआ। कई लोग सडकों पर आ गए और दावा किया कि, इससे उनकी भावना आहत हुई। उन्होंने पत्थरबाजी की तो पुलिस ने जवाब में लाठी चार्ज करके इलाके में धारा 144 लगाई है।
Breaking..!
MusIims threatening against the presence of Chatrapati Shivaji Maharaj statue in Bodhan town of Telangana.! Police intervened and controlled the situation.
Bodhan MLA is from TRS party and his name is Shakeel Ahmed.
Secularism.!! pic.twitter.com/OXXq7GVZzR
— Chandra (@Chandu4tweets) March 20, 2022
धर्मांधो ने दी माहौल बिगाडने की धमकी
उल्लेखनीय है कि, इस पूरी घटना के विविध वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। भारी संख्या में भीड को हंगामा करते देखा जा सकता है। वहीं पुलिस भी हालातों को संयमित करने के लिए आंसू गैस छोड रही है। एक वीडियो जिसमें एक धर्मांध व्यक्ति कहता नजर आ रहा है कि, यदि ये मूर्ति यहां से नहीं हटी तो वो बोधन क्षेत्र में अमन और सुकून खत्म करेंगे। इस बात को वो चुनौती देते हैं।
Tension gripped #Bodhan town in #Nizamabad district of Telangana, following clashes between two groups over installing the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj. pic.twitter.com/zR2Jo2S1IU
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) March 20, 2022
स्रोत : Opindia