जो कश्मीर में हिन्दुओं के सन्दर्भ में हुआ, वही आज उत्तर प्रदेश में हो रहा है तो यह हिन्दुओं के लिए लज्जास्पद ! सरकार को इसका त्वरित अभिज्ञान लेकर सम्बन्धित लोगों पर कठोर कारवाई करनी चाहिए !
कुशीनगर (उत्तरप्रदेश) – कुशीनगर जिलें के फाजिलनगर शहर में, १९ मार्च के रात्रि ९-३० बजे के आसपास ‘द कश्मीर फाईल्स’ देखकर घर जानेवाले तीन हिन्दु युवकों पर पांच धर्मांध युवकों ने चाकू से आक्रमण किया । यह चलचित्र कश्मीरी हिंदुओं के वंशविच्छेद पर आधारित है । इस प्रकरण में, ये तीन हिन्दू युवक गंभीर रूप से घायल हुए । उपचार के लिए उनको पास के ही प्राथमिक आरोग्य केन्द्र में भरती कराया गया । वहा से उन्हें वैद्यकीय महाविद्यालय के अस्पताल में भेजा गया ।
#TheKashmirFiles फ़िल्म देखकर आए 3 हिंदुओं पर हमला, चाकुओं से गोदा, एक की हालात गंभीर.
घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की है. हमलावर मुस्लिम समुदाय के हैं.
अंदाजा लगाइए कि ये सोच ने कश्मीरी हिंदुओं के साथ क्या किया होगा?@myogiadityanath @CMOfficeUP @AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/IZvek5cLQw
— Abhay Pratap Singh (@IAbhay_Pratap) March 19, 2022
सचिन गोंड (आयु १८ वर्ष) कृष्णा जैस्वाल (१७) व साहुल जैस्वाल (१८) ऐसे तीनों के नाम हैं । धर्मांध उनकी गर्दन, पीठ और पेट पर चाकू से वार कर भाग गए । आस-पास के लोग डर के मारे मूकदर्शक बने रहे। पाथेरवा पुलिस थाना के प्रमुख अखिलेश कुमार सिंह घटनास्थल पर उपस्थित हुए । अपराधी शीघ्र ही पुलिस के हाथ लगेंगे, ऐसा उन्होंने बताया ।
स्रोत : अमर उजाला