Menu Close

कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) में ‘द कश्मीर फाईल्स’ देखकर घर जानेवाले 3 हिन्दू युवकों पर जिहादियोंद्वारा चाकू से आक्रमण

जो कश्मीर में हिन्दुओं के सन्दर्भ में हुआ, वही आज उत्तर प्रदेश में हो रहा है तो यह हिन्दुओं के लिए लज्जास्पद ! सरकार को इसका त्वरित अभिज्ञान लेकर सम्बन्धित लोगों पर कठोर कारवाई करनी चाहिए !

कुशीनगर (उत्तरप्रदेश) – कुशीनगर जिलें के फाजिलनगर शहर में, १९ मार्च के रात्रि ९-३० बजे के आसपास ‘द कश्मीर फाईल्स’ देखकर घर जानेवाले तीन हिन्दु युवकों पर पांच धर्मांध युवकों ने चाकू से आक्रमण किया । यह चलचित्र कश्मीरी हिंदुओं के वंशविच्छेद पर आधारित है । इस प्रकरण में, ये तीन हिन्दू युवक गंभीर रूप से घायल हुए । उपचार के लिए उनको पास के ही प्राथमिक आरोग्य केन्द्र में भरती कराया गया । वहा से उन्हें वैद्यकीय महाविद्यालय के अस्पताल में भेजा गया ।

सचिन गोंड (आयु १८ वर्ष) कृष्णा जैस्वाल (१७) व साहुल जैस्वाल (१८) ऐसे तीनों के नाम हैं । धर्मांध उनकी गर्दन, पीठ और पेट पर चाकू से वार कर भाग गए । आस-पास के लोग डर के मारे मूकदर्शक बने रहे। पाथेरवा पुलिस थाना के प्रमुख अखिलेश कुमार सिंह घटनास्थल पर उपस्थित हुए । अपराधी शीघ्र ही पुलिस के हाथ लगेंगे, ऐसा उन्होंने बताया ।

स्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *