Menu Close

नोएडा (उप्र) – मंदिर में घुसकर अज्ञातों द्वारा शिवलिंग की तोडाफोड, मांस के टुकडे भी फेंके

  • पाकिस्तान, बांग्लादेश की तरह अब भारत में भी हिन्दुओं के मंदिर असुरक्षित हो रहे है !
  • आरोपियों को शीघ्र पकडकर उनपर कडी कार्यवाही होनी चाहिए, ऐसे हिन्दुओं को लगता है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बहलोलपुर चौकी क्षेत्र में महादेव शिव के एक मंदिर में शिवलिंग को तोडने की घटना सामने आई है। मंदिर में मांस के टुकडे भी फेंके गए हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 20 – 21 मार्च के रात की बताई जा रही है।

कॉन्ग्रेस पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “आज कुछ असामाजिक तत्त्वों ने गांव बहलोलपुर सेक्टर 63 A नोएडा स्थित शिव मंदिर में घुसकर शिवलिंग पर मांस चढाया और मूर्तियों को तोडकर बेशर्मी का नंगा नाच किया। सौहार्द को बिगाडने की कोशिश की। मन्दिर पर हजारों लोग मौजूद हैं व तनाव की स्थिति है।”

इस वीडियो में पुलिसकर्मियों से कुछ स्थानीय लोगों को बहस करते सुना जा सकता है। बाहर श्रद्धालु मौजूद हैं। मौके पर मूर्तियां टूटी हुई दिखाई दे रही हैं। मंदिर की सिथति अस्त – व्यस्त दिखाई दे रही है। शिवलिंग को तोडकर अलग रख दिया गया है। वीडियो बनाने वाले से पुलिसकर्मी कहता है, “बाद में कर लेना, मैं एविडेंस (सबूत) जुटा रहा हूं। धक्का मुक्की मत करो।”

एक अन्य वीडियो मौके पर मौजूद एक श्रद्धालु ने बनाई है। वो मंदिर की पूरी स्थिति को अपने कैमरे पर दिखा रहा। उस वीडियो में पूजा स्थल के बगल खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो बनाने वाला उसको मांस काटना बता रहा है। वीडियो बनाने वाला युवक गांव वालों से मंदिर पर पहुंचने को कह रहा है।”

नोएडा पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए लिखा, “पुलिस बल मौके पर है। घटना की जांच और जरूरी कार्रवाई की जा रही है।”

तोड़फोड़ के बाद ऐक्शन में आई पुलिस, मांस की दुकानों पर चलवाया बुलडोजर

सोमवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख आग बबूला हो गए। इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और विरोध शुरु किया। मंदिर के अंदर मांस फेंके जाने की जानकारी के बाद सोमवार दोपहर को पुलिस ने बहलोलपुर में स्थित मीट की दुकानों पर बुलडोजर चला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया।

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *