सोलापुर : जुडवा सोलापुर में लक्ष्मी मंदिर के बाहर समाज के विविध लोगों ने अपने घरों में स्थित देवताओं की पुरानी प्रतिमा लाकर रख दी थीं, जिससे देवताओं का अनादर हो रहा था । यह बात सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अरुण कदम को ज्ञात होने पर उन्होंने यह घटना हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं को बताई । समिति के कार्यकर्ताओं ने धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले युवकों को साथ में लेकर इन प्रतिमाओं का अग्निविसर्जन किया । (हिन्दुओं को धर्मशिक्षा न मिलने से वे देवताओं की प्रतिमाओं का अग्निविसर्जन अथवा नदी में विसर्जन नहीं करते और उससे देवताओं का अनादर होता है । इससे समाज में धर्मशिक्षा देना कितना महत्त्वपूर्ण है, यह ध्यान में आता है । देवताओं का अनादर हो रहा है, यह ध्यान में आने पर उसे रोकने हेतु प्रयास करनेवाले सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री. अरुण कदम, साथ ही धर्मप्रेमी युवकों का अभिनंदन ! – संपादक)
१. आरंभ में धर्मप्रेमी युवकों ने बाहर रखी हुई प्रतिमाओं को चौखट से बाहर निकालकर धर्मप्रेमी पुरोहित श्री. कृष्णाहरि क्यातम के द्वारा विधिवत् मंत्रपाठ कर उनके अग्निविसर्जन किया । यह करने से पूर्व धर्मप्रेमियों ने प्रार्थना की और यह कृत्य सेवा के रूप में कर रहे हैं, यह भाव रखा ।
२. इस संदर्भ में धर्मप्रेमी श्री. अरुण कदम ने कहा, ‘‘देवताओं की प्रतिमाओं को बाहर रखा हुआ देखकर बुरा लगता था; परंतु इस संदर्भ में निश्चितरूप से क्या करना चाहिए ?, यह ध्यान में नहीं आ रहा था । समिति के दिशादर्शन के कारण देवताओं का हो रहा अनादर टालना संभव हुआ ।
३. इस समय मिली कुछ मूर्तियों को एकत्रित कर उनका तालाब में विसर्जन किया गया ।
४. धर्मप्रेमियों ने बिडी श्रमिक घरकुल स्थित श्री गणेश मंदिर के परिसर में भी इसी प्रकार का अभियान चलाया । इस अवसर पर पंचमूर्ति मंदिर के अध्यक्ष श्री. अजय परशी भी वहां उपस्थित थे । श्री. परशी ने यह कार्य देखकर ‘मैं इस कार्य के लिए आपको कितने पैसे दूं ?’, ऐसा पूछा । तब धर्मप्रेमियों ने ‘हम यह धर्मकार्य के रूप में कर रहे हैं और आप भी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं’, ऐसा बताया । इस अभियान में कुमठा नाका, हुचेश्वरनगर एवं सरवदेनगर और बिडी श्रमिक घरकुल परिसर के धर्मप्रेमी सम्मिलित हुए ।