Menu Close

छत्रपति शिवाजी महाराज की भांति हमारे साथ भी ईश्वरीय अधिष्ठान होने के लिए ईश्वर की उपासना करना आवश्यक – सुनील कदम, हिन्दू जनजागृति समिति

डायघर (ठाणे) में शिवजयंती उत्सव संपन्न

श्री. सुनील कदम

ठाणे : छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन केवल पढकर छोड न देकर उसे जीना चाहिए और आचरण में लाना चाहिए । आज यदि हमारे देश पर मंडरा रहे संकटों को दूर करना हो, तो हमें शिवाजी महाराज का जीवनचरित्र पढना होगा । हम सभी को संगठित होकर देवता, देश एवं धर्म के लिए समय देना चा हिए । छत्रपति शिवाजी महाराज की भांति हमारे साथ भी ईश्वरीय अधिष्ठान होने के लिए हमें नियमितरूप से ईश्वर की उपासना करना आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुनील कदम ने किया । डायघण के भंडार्ली गांव में शंभूराजे युवा प्रतिष्ठान, बजरंग दल ग्रामवासी मंडल एवं नवतरुण महिला वर्ग की ओर से आयोजित शिवजयंती उत्सव में वे ऐसा बोल रहे थे ।

कार्यक्रम का आरंभ छत्रपति शिवाजी महाराज के मूर्तिपूजन से, साथ ही गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री. श्रीपाद पाटिल, गांव के पुलिस पाटिल श्री. आत्माराम पाटिल और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुनील कदम के हस्तों दीपप्रज्वलन कर किया गया । इस समारोह में गांव के वरिष्ठ नागरिक, पुलिस पाटिल, युवा एवं महिला वर्गसहित लगभग ६० से अधिक नागरिक उपस्थित थे ।

राष्ट्र एवं धर्म पर हो रहे आघातों के विषय में जान लेने के लिए २८ मार्च को यहां के शंकर मंदिर में आरती उतारने के उपरांत एकत्रित होने का ग्रामवासियों का निश्चय !

शंभूराजे युवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष, साथ ही कार्यक्रम के आयोजक श्री. गिरीश पाटिल ने कहा, ‘‘सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य से अवगत होने से आज राष्ट्र एवं धर्म पर हो रहे आघात हमारी समझ में आ गए और उसके लिए क्या करना चाहिए, इसका भी दिशादर्शन हुआ; इसलिए मैं परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के चरणों में नमन करता हूं ।’’ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के श्री. नामदेव पाटिल ने सभी को पद, राजनीतिक दल और संगठन को बाजू में रखकर संगठित होकर हिन्दू राष्ट्र के लिए कार्य करने की आवश्यकता प्रतिपादित की, तो ग्रामवासियों ने २८ मार्च को यहां के शंकर मंदिर में आरती उतारने के उपरांत एकत्रित होकर राष्ट्र एवं धर्म पर हो रहे आघात समझ लेना सुनिश्चित किया है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *