Menu Close

बरेली : चाय के लिए ४ रुपये अधिक मांगने पर ढाबा संचालक की मुनव्वर, मौजिम, मुशर्रफ द्वारा गला रेतकर हत्या

तीनों जिहादी गिरफ्तार

इस हत्या पर बुद्धिजीवी एवं सेक्युलर जमात चुप क्यों है ? क्या अब वे इसे ‘असहिष्णुता’ नही कहेंगे ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

रेली : यहां महज 4 रुपए के लिए ढाबा संचालक की जिहादियों ने बडी बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। फतेहगंज पश्चिमी में ढाबा संचालक की हत्या करने वाले तीनों जिहादी आरोपितों को पुलिस ने बुधवार सुबह एएनए कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और पिकप भी बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने चाय के ज्यादा रुपये मांगने के विवाद में वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

पुलिस को फतेहगंज पश्चिमी में ट्यूलिया अंडरपास पर ढाबा संचालक सेवाराम गंगवार का शव मिला था। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने गांव धंतिया के मुनव्वर खां, मौजिम खां और मुशर्रफ खां के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। वारदात के बाद तीनों घर से फरार थे। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की तीनों आरोपित एक पिकअप से शाही से एएनए कालेज रोड होते हुए धंतिया की ओर जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम वहां वाहनों की चेकिंग में जुट गई। सुबह सात बजे पिकअप में सवार तीनों हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि, पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी ननकू उर्फ मुनव्वर ने ढाबे पर दो चाय पी थी और 16 रुपए दिए थे। ढाबा संचालक सेवाराम गंगवार ने 20 रुपए मांगे थे। हत्यारोपी ने बताया कि, चार रुपए ना देने पर ढाबा संचालक ने उसे बहुत बेइज्जत किया। इसी बात को लेकर उसने ढाबा संचालक सेवाराम गंगवार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

स्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *