- इंस्टाग्राम पर युवक से हुई थी दोस्ती
- धर्मांध युवक शादी का बना रहा था दबाव
अजमेर : राजस्थान के अजमेर से बलात्कार और हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 24 वर्षीय अरशद खान नामक एक जिहादी युवक ने 17 वर्षीय लडकी के साथ बलात्कार करने के बाद चाकू से गला रेतकर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी खुदकुशी करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।
Rajasthan, Ajmer: Arshad Khan kills minor girl by slitting her throat after rape.
Numerous cases of Rapes, killings and riots in CONgress state, but Media & Activists are silent.
Will @RahulGandhi & @priyankagandhi visit the family?
Truth = #IslamophobiaInIndia pic.twitter.com/SiIlKQgI0h
— Arun ?? (@arunpudur) March 25, 2022
रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र की है। आरोपित उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सराय सुल्तान, बिलग्राम मल्लावां का निवासी है। वहीं नाबालिग लडकी अजमेर में पाली के रास की निवासी है। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। मृतका ट्यूशन टीचर थी। दोस्ती के बाद आरोपित अरशद लडकी से निकाह करना चाहता था, मगर नाबालिग इसके लिए तैयार नहीं थी और हर बार वो इसे टाल देती थी। इसी कडी में मंगलवार (22 मार्च, 2022) को अरशद खान ने नाबालिग को मिलने के लिए बुलाया। जब पीडिता वहां पहुंची तो अरशद फिर से निकाह का दबाव डालने लगा। किन्तु जब पीड़िता नहीं मानी तो उसने पहले उसका बलात्कार किया और फिर चाकू से उसका गला रेतकर उसको मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस का कहना है कि, करनोस में धुंवाड़िया गांव के कन्नौज के पास रास-मांगलियावास हाईवे से 100 मीटर अंदर जंगल में लडकी की लाश बरामद हुई। अजमेर के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के अनुसार, आरोपित हत्या करने के बाद वहां से भागा नहीं, बल्कि वो वहीं पर बैठा रहा। वो अपने ही शरीर पर चाकू से वार कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। परिवार द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों के बीच अब इस मामले में गैंगरेप और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा है कि एक मुख्य आरोपित को हिरासत में लिया गया है। वहीं पाडित परिवार ने 50 लाख रुपए का मुआवजा भी मांगा है। बहरहाल पीड़िता के शव को JLN अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। अस्पताल के बाहर मृतका के परिजन और गांव वाले धरने पर भी बैठ गए हैं।
स्रोत : न्यूज ट्रैक लाइव