Menu Close

उत्तर भारत में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान

आगरा

हिन्दू जनजागृति समिति के सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने आगरा के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार गुप्ता से की भेंट !

दाहिनी ओर हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार गुप्ता एवं (मध्य में) उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन गुप्ता को हिन्दू भाषा का सनातन पंचांग भेंट करते हुए सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी

आगरा (उत्तर प्रदेश) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उत्तर भारत में हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान चल रहा है । इसके अंतर्गत समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने आगरा के हृदयरोग विशेषज्ञ और उनकी पत्नी श्रीमती सुमन गुप्ता से भेंट की ।

मन को नियंत्रण में रखना हो, तो मनुष्य को अध्यात्म को ही अपनाना पडेगा ! – सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी

भारत को स्वतंत्रता दिलाते समय अंग्रेजों ने शिक्षाव्यवस्था के माध्यम से अर्थाजन करनेवाली जनता तैयार की । उसके कारण भारत की युवा पीढी विदेशों में जाने लगी; परंतु अंग्रेजों ने हिन्दू धर्मग्रंथ का अध्ययन और चिंतन कर उसमें विद्यमान सभी ज्ञान का आधुनिक भाषा में भाषांतरण करवा लिया । वे इस बात का भी स्वीकार करते हैं कि उनके पास इस ज्ञान का स्रोत नहीं है, तो वह भारत के पास ही है । परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी ने कहा है कि मनुष्य ने अपनी बुद्धि विज्ञान को समर्पित की, उससे विज्ञान में उसकी प्रगति हुई; परंतु उससे मनुष्य की इच्छाएं-अपेक्षाएं और दुख बढा है । मन को यदि नियंत्रण में रखना हो, तो उसे अध्यात्म को ही अपनाना होगा और साधना करनी पडेगी ।

समाज को जागृत कर एकजूट करने का अब समय आ गया है ! – डॉ. राजकुमार गुप्ता

आपका (हिन्दू जनजागृति समिति का) कार्य बहुत अच्छा और व्यापक है । समाज को जागृत कर एकजुट बनाने का उचित समय अब आ गया है । मैं भी आपके साथ हूं । इसके लिए सभी आधुनिक वैद्यों का एक मंच बनाकर इन विचारों को उस मंच पर रखने के साथ ही उनके क्रियान्वयन की योजनाएं बनानी पडषंगी । उसके लिए हम भी प्रयास कर रहे हैं । आगरा में हमें कुछ कार्यक्रम लेना हो, तो हम आपको अवश्य ही बुलाएंगे । आप वहां आकर मागदर्शन करें ।


फरिदाबाद

हिन्दू जनजागृति समिति के सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने की अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंदर शर्मा से भेट !

फरिदाबाद – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उत्तर भारत में हिन्दू राष्ट्र अभियान चल रहा है । इसके अंतर्गत समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित सुरेंदर शर्मा से भेंट की । इस समय डॉ. पिंगळेजी से मिलकर पंडित शर्मा बहुत आनंदित हुए । इस समय पंडित शर्मा ने सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।

इस समय सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी पंडित शर्मा से कहने लगें, ‘‘आज हिन्दू समाज पश्चिमियों का अंधानुरकरण कर रहा है । आज हिन्दू अपना जन्मदिवस भी बिना किसी शास्त्रीय आधारवाले अंग्रेजी कालगणना के अनुसार मनाते हैं । वास्तव में तिथि के अनुसार जन्मदिवस मनाने से व्यक्ति को आध्यात्मिक स्तर पर लाभ मिलता है । यह उदाहरण समाज को धर्माचरण करने के लिए प्रवृत्त कर सकता है ।’’
इस पर पंडित शर्मा ने कहा, ‘‘आपने यह बहुत महत्त्वपूर्ण सूत्र बताया । इसके लिए हम भी प्रयास करेंगे । जब हम फरिदाबाद में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, तब हम आपको मार्गदर्शन करने के लिए अवश्य बुलाएंगे, साथ ही हम साथ मिलकर राष्ट्र एवं धर्मजागृति का कार्य करेंगे ।’’

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *