Menu Close

हिन्दू राष्ट्र के लिए संगठित रूप से प्रयास करने की आवश्यकता – ऋषिकेश गुर्जर, हिन्दू जनजागृति समिति

बेलगांव में दो दिवसीय हिन्दू राष्ट्र संगठक कार्यशाला उत्साह के साथ संपन्न

कार्यशाला में शिविरार्थियों में मार्गदर्शन करते हुए बाईं ओर से श्री. सत्यविजय नाईक एवं श्री. ऋषिकेश गुर्जर (दाहिनी ओर)

बेलगांव : स्वतंत्रता के उपरांत भारत ने लोकतंत्र का स्वीकार किया; परंतु हमारा देश विगत ७४ वर्षाें में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, धर्मांतरण, गोहत्यासहित अनेक समस्याओं से ग्रस्त है । इन सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना ही है और उसके लिए हम सभी को संगठितरूप से प्रयास करने की आवश्यकता है, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. ऋषिकेश गुर्जर ने किया । यहां के बजार गली, वडगांव के बनशंकरी सभागार में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित हिन्दू राष्ट्र संगठक कार्यशाली ली गई, उसमें वे ऐसा बोल रहे थे । इस कार्यशाला में बेलगांव शहर, बसुरते, नंदीहल्ली, खानापुर एवं रामनगर से आए धर्मप्रेमी सम्मिलित थे ।

कार्यशाला में सम्मिलित धर्मप्रेमी

इस कार्यशाला का आरंभ शंखनाद और दीपप्रज्वलन से किया गया । श्री. सत्यविजय नाईक ने कार्यशाला का उद्देश्य स्पष्ट किया । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. ऋषिकेश गुर्जर ने हिन्दू राष्ट्र की मूलभूत संकल्पना, हिन्दू राष्ट्र कैसे स्थापन होगा और उसके लिए क्या प्रयास करने चाहिएं, इस विषय में बताया । कु. संगीता नाईक ने जीवन में साधना का महत्त्व और उसके प्रत्यक्ष क्रियान्वयन के विषय में विस्तृत जानकारी दी ।
इसमें शिविरार्थियों की कौशलवृद्धि के विषय में प्रायोगिक भाग लिया गया । उसमें आंदोलन के लिए प्रशासन से अनुमति लेना और सरकारीकृत मंदिरों के न्यासियों से संपर्क करना इनके क्रियान्वयन के संदर्भ में शिविरार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया । हिन्दू जनजागृति समिति के उपक्रम में हम किस प्रकार सम्मिलित हो सकते हैं और उसमें हम अपने धर्मकर्तव्य के रूप में कौन-कौनसी सेवाएं कर सकते हैं, इस विषय में समूहचर्चा ली गई ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *