Menu Close

मध्य प्रदेश : शादी के 8 साल बाद फारूक ने हिन्दू युवती को दिया तीन तलाक, अब हलाला का दबाव

लव जिहाद के ‘सेक्युलर प्रेम’ का जाल हमारी हिन्दू बहन-बेटियां कब समझेगी ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

  • शादी के बाद से ही ससुरालवाले बनाते थे धर्मांतरण का दबाव
  • नवरात्रि में भी मांस खाने को किया मजबूर
  • नमाज पढने के लिए करते थे जबरदस्ती और मारपीट – सम्पादक, हिन्दुजागृति

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में चौंकाने वाला केस सामने आया है। एक हिंदू लडकी ने धर्मांध युवक से 8 साल पहले शादी की थी। आरोप है कि, ससुराल वालों ने शुरुआत में उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। फिर पति ने तीन तलाक दिया और अब हलाला के लिए परेशान किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

नरसिंहपुर के करेली में एक हिंदू लडकी ने फारुख नाम के युवक से आठ साल पहले शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। अब युवती का आरोप है कि पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और फिर हलाला के लिए दबाव बनाया। पति फारुख के घर वाले भी लडकी से मारपीट कर दहेज के लिए दबाव बना रहे थे। युवती ने करेली थाने में ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का मामला दर्ज कराया है।

लड़की का आरोप है कि फारुख ने उससे तीन बार तलाक कहा। अब कह रहा है कि, पहले हलाला कराओ, उसके बाद वापस रखूंगा। करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने कहा कि 26 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, ट्रिपल तलाक कानून, दहेज उत्पीड़न और एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फारुख सहित उसके परिवार वालों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार बताए जा रहे हैं।

क्या है मामला

पीड़िता ने 2014 में फारुख से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही पति, सास-ससुर उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाते थे। दहेज को लेकर उसे परेशान किया जाता था। हालांकि, बेटियों की खातिर वह प्रताडना झेलती रही। 24 मार्च को पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। अब वापस रखने के लिए हलाला का दबाव बनाव रहा है।

लडकी ने कहा – ‘हम जिस स्थिति से गुजरे, उससे किसी को न गुजरना पडे’

लडकी ने आरोप लगाया कि, फारुख ने मुझे फंसाया है। पहले कहता था कि, धर्म परिवर्तन नहीं कराएंगे। शादी के बाद नमाज पढने के लिए जबरदस्ती करने लगे। न करो तो मारपीट करते थे। जबरदस्ती मांस भी खिलाया। पति शराब पीकर मारपीट करता था। पति कहता था कि दोनों बच्चे हमारे नहीं है। पता नहीं, तुम कहां से लाई हो। पूजा-पाठ नहीं करने देते थे। नवरात्रि पर व्रत रखने की कोशिश करते तो उसी दिन घर में मांस-मदिरा लाते। नवरात्रि में भी मांस खाने को कहते थे। हमेशा से तीन तलाक की धमकी देते थे। फारुख की मां तो कहती थी कि, हम तो दस से शादी करवा देंगे। हम उसके साथ नहीं रहेंगे।

क्‍या होता है हलाला

‘हलाल’ शायद आप जानते होंगे। जी हां वहीं जिसमें मुस्‍लिम अल्‍लाह का नाम लेकर किसी बेजुबान जानवर के गले पर छुरी चालकर मार डालाता है। ऐसा ही कुछ ‘हलाला’ में भी होता है। यहां छुरी से महिला को मारा तो नहीं जाता लेकिन एक रात के लिए उसकी इज्‍जत का सौदा किया जाता है। जब कोई तलाकशुदा महिला अपने पति से दोबारा शादी करना चाहती है तो उसे एक अजनबी के साथ शादी करके कम से कम एक रात उसके साथ गुजारनी पड़ती है। इसमें हमविस्‍तर होना जरूरी है। इसे ही हलाला कहते हैं। इसके बारे में मुस्लिम धर्म से बाहर बहुत कम लोग जानते हैं।

स्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *