Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विजयपुर (कर्नाटक) में हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन

हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए हिन्दुओं को जागृत होकर संगठित होना चाहिए ! – पू. सिद्धलिंग महास्वामीजी, करुणेश्वर मठ, जेवरगी

बाईं ओर से श्री. काशीनाथ प्रभु, दीपप्रज्वलन करते हुए पू. सिद्धलिंग महास्वामीजी एवं श्री. विजय रेवणकर

विजयपुर (कर्नाटक) : कुछ वर्ष पूर्व हिन्दू यदि खुलेआम धर्म के विषय में बोलते, तो उन पर अभियोग प्रविष्ट किया जाएगा, यह स्थिति थी । उसी समय हिन्दू जनजागृति समिति ने भारत धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र बनेगा’, ऐसा बताया था । तब यह सुननेवाले ‘यह कैसे संभव है ?’, ऐसा पूछकर उसका उपहास करते थे; परंतु आज हम यह देख रहे हैं कि केवल भारत में ही नहीं, अपितु समस्त विश्व में ही हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होगी, यह स्थिति है । आज के समय में केंद्र में, साथ ही राज्य में हिन्दुत्व की नीति अपनाई हुई सरकारें हैं; इसलिए हिन्दुओं को निद्रिस्त न रहकर सदैव जागृत रहकर संगठित रहना होगा । ऐसा नहीं हुआ, तो गजनी और बाबर का काल पुनः आएगा । पिछले २ वर्षाें में कोरोना के कारण ऐसा कार्यक्रम नहीं हुए हैं । आज हिन्दू जनजागृति समिति के द्वारा आयोजित किए गए हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के कारण बहुत आनंद प्रतीत हो रहा है, ऐसा प्रतिपादन जेवरगी के करुणेश्वर मठ के पू. सिद्धलिंग महास्वामीजी ने किया । यहां के माहेश्वरी मंगल कार्यालय में २७ मार्च २०२२ को सवेरे १०.३० बजे आयोजित किए गए हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का पू. सिद्धलिंग महास्वामीजी ने दीपप्रज्वलन कर उद्घाटन किया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री. विजय रेवणकर और सनातन संस्था के धर्मप्रसारक श्री. काशीनाथ प्रभु ने भी धर्मप्रेमियों को संबोधित किया । इस अधिवेशन में देवदुर्ग, मानवी, सिंधनुर, बदामी, मुद्देबिहाळ, बागलकोट, केरूर, विजयपुर और अन्य स्थानों से आए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि, अधिवक्ता, उद्योगपति आदि उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *