छत्तीसगढ की जशपुर पुलिस ने धर्मान्तरण के आरोप में 2 पादरी गिरफ्तार किए गए हैं। इन आरोपितों पर हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत विश्व हिन्दू परिषद ने की थी। घटना रविवार (27 मार्च) की बताई जा रही है।
#Chhattisgarh – जशपुर में धर्मांतरण का मामला आया सामने, वीएचपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, सूचना मिलने पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, दो पास्टर्स को किया गिरफ्तार #Jashpur #VHP #BreakingNews #Breaking #ChhattisgarhWithNews18 pic.twitter.com/LeejcooDQ7
— News18 Chhattisgarh (@News18CG) March 27, 2022
जशपुर के डिप्टी SP मनीष कुंवर के अनुसार, “कुछ लोग आ कर ये सूचना दिए थे कि उनके गाँव में कुछ हिन्दू पक्ष को बरगलाया जा रहा है। इसी के साथ एक लिखित शिकायत भी दी गई थी। इसमें दोनों पॉस्टरों के खिलाफ ग्रामीणों के लिए चंगाई सभा करने का आरोप लगाया गया था। मौके पर हिन्दू संगठनों के जाने की भी सूचना दी गई थी। सूचना पर जा कर हमने इन्हे गिरफ्तार कर के न्यायालय में पेश किया है। दोनों पर धारा 295 – A, 34 IPC के साथ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 4 के तहत केस दर्ज हुआ है।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार पहले पादरी का नाम क्रिस्टोफर तिर्की है। वह बगिया ग्राम पंचायत के भालुटोला क्षेत्र में स्थानीय निवासी दूसरे पादरी ज्योति प्रकाश टोप्पो के घर एक प्रार्थना सभा करवाने गया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साईं भी इसी गाँव के रहने वाले हैं। विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं के अनुसार इस सभा में कँवर जनजाति के 25 परिवारों के लगभग 68 लोग मौजूद थे। प्रार्थना सभा को धर्मान्तरण का प्रयास बताते हुए विहिंप कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
स्रोत : Opindia