Menu Close

बंगुलुरू में २ दिवसीय हिन्दू राष्ट्र संगठक कार्यशाला हुई संपन्न !

साधना कर मनुष्यजीवन का सार्थक कर लीजिए ! – काशिनाथ प्रभु, धर्मप्रचारक, सनातन संस्था

बेंगलुरू (कर्नाटक) : मनुष्यजन्म अत्यंत दुर्लभ है । समाज में धर्मशिक्षा के अभाव के कारण आज मनुष्य केवल अर्थ और काम के सुख में ही डूब गया है । यही सुख है, इस भ्रम में वह उनका पीछा करते हुए अंततः अपना अमूल्य मनुष्यजीवन व्यर्थ गंवा रहा है । साधना करने से जीवन में आनेवाली समस्याओं में से ८० प्रतिशत समस्याओं का उत्तर मिल ही जाता है; इसीलिए साधना कर मनुष्यजीवन का सार्थक कर लीजिए, ऐसा प्रतिपादन सनातन संस्था के धर्मप्रचारक श्री. काशिनाथ प्रभु (आध्यात्मिक स्तर ६९ प्रतिशत) ने किया ।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बंगलुरू के मल्लेश्वरम् संस्कृति केंद्र में १९ एवं २० मार्च को आयोजित २ दिवसीय हिन्दू राष्ट्र संगठक कार्यशाला में अनेक धर्मप्रेमी सम्मिलित थे । उसमें वे ऐसा बोल रहे थे । इस कार्यशाला में हिन्दू जनजागृति समिति के ६४ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त कर्नाटक राज्य समन्वयक श्री. गुरुप्रसाद गौडा एवं समिति के राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा ने भी मार्गदर्शन किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *