Menu Close

रायगड (महाराष्ट्र) : शिवजयंती के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन

हिन्दुओं, शिवचरित्र से शौर्य जागरण की प्रेरणा लेकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए एकजुट हों! – योगेश ठाकुर, हिंदू जनजागृति समिति

श्री. योगेश ठाकूर का सन्मान करते हुए (बाइ ओर) पूर्व शिवसेना जिलाप्रमुख विष्णुभाई पाटील

रायगड : छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा निर्मित किले केवल पर्यटन के स्थान नहीं बनने चाहिए, अपितु आस्था के केंद्र बनने चाहिए । इसके लिए इन किलों पर हो रही इस्लामी अतिक्रमणों की घटनाएं रोकना हमारा परमकर्तव्य है । हम सभी को छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए संगठित होना चाहिए, ऐसा मार्गदर्शन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. योगेश ठाकुर ने किया । ‘पाली सुधागढ शिवसेना शिवजयंती उत्सव २०२२’ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. योगेश ठाकुर को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया था, उसमें वे ऐसा बोल रहे थे ।

इस कार्यक्रम में पाली के पुलिस निरीक्षक काईंगडे, शिवसेना के पूर्व जिलाप्रमुख विष्णुभाई पाटिल, पाली के शिवसेना के समूहनेता तथा नगरपंचायत के श्री. सचिन जवके, राजेंद्र राऊत और बडी संख्या में शिवसैनिक और ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *