बेंगलुरू – कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि, हलाल मुद्दा अभी शुरू हुआ है। हलाल मांस पर गंभीर आपत्तियां उठाई गई हैं। हमें इसका अध्ययन करना होगा। सरकार इन आपत्तियों पर शीघ्र ही विचार करेगी। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक बोम्मई से कुछ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा हिंदुओं को ‘हलाल-कट’ मांस का बहिष्कार करने का आह्वान करने के बारे में प्रश्न किया गया था।
Karnataka CM Basavaraj Bommai on being asked about some rightist groups calling upon Hindus to boycott 'halal-cut' meat, said, "Halal issue has just started, we have to study it. It's an ongoing practice. Now serious objections have been raised. I will look into it." pic.twitter.com/tH8fn94ymF
— ANI (@ANI) March 30, 2022
सरकार इस मामले में अपना रुख बाद में स्पष्ट करेगी। मालूम हो कि राज्य के विभिन्न समुदाय उगादी के बाद मांसाहारी भोज का आयोजन करते हैं। इसी मौके पर यह मुद्दा उठाया गया है। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने भी हलाल मांस को ‘आर्थिक जिहाद’ करार दिया था।
हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा भी हलाल मांस एवं उत्पादों पर बहिष्कार करने का जनता से आवाहन किया है ।
स्रोत : जागरण