चिंचवड में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में धर्मवीरों ने ली हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा
चिंचवड : आज के समय में हमारे देश में लव जिहाद, लैंड जिहाद, हलाल जिहाद, धर्मांतरण जैसे अनेक षड्यंत्रों के कारण हिन्दू धर्म की असीमिति हानि हो रही है । इसलिए हिन्दुओं को स्वयं धर्माचरण कर हिन्दू संगठन खडा कर हिन्दू राष्ट्र स्थापने के लिए क्रियाशील बनना चाहिए; क्योंकि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही हिन्दुओं की सभी समस्याओं का एकमात्र उपाय है । हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कारण राष्ट्रकल्याण और विश्वकल्याण तो होने ही वाला है, उसके लिए धर्मवीर संभाजी महाराज का आदर्श सामने रखकर तैयार होंगे, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. नागेश जोशी ने किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २७ मार्च की सायंकाल में चिंचवड के निकट के मोई गांव के ज्ञानेश्वरी आश्रम में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में श्री. नागेश जोशी ने ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता और उसके लिए करने आवश्यक प्रयासों की दिशा’ विषय पर मार्गदर्शन किया । इस हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के माध्यम से आज के समय में धर्म एवं राष्ट्र पर हो रहे आघातों, समाज की वर्तमान स्थिति और हिन्दू युवतियों-महिलाओं की असुरक्षितता की भीषण स्थिति के विषय में उपस्थित धर्मप्रेमी नागरिकों को अवगत कराया गया । अपने संबोधन में श्री. नागेश जोशी ने आगे कहा कि आज विविध माध्यमों से हिन्दुओं पर आघात हो रहे हैं । संविधान में भले ही समानता का तत्त्व है; परंतु आज के समय में हिन्दू धर्म की शिक्षा देने पर प्रतिबंध है और अल्पसंख्यकों को उनकी धार्मिक शिक्षा देने के लिए अनुदान दिया जा रहा है । आज धर्मनिरपेक्षता के ानम पर अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण और बहुसंख्यक हिन्दुओं के साथ अन्याय किया जा रहा है । हमें संपूर्ण विश्व में जिहाद के माध्यम से जो उत्पात मचाया है, उसे ध्यान में रहकर अखंड सतर्क रहना चाहिए । हिन्दुओं को अपनी क्षमता के अनुसार हिन्दू राष्ट्र की स्थापना में अपना योगदान देना चाहिए । आज समस्त विश्व विश्वशांति हेतु भारत की ओर, भारतीय संस्कृति की ओर, भारत के आध्यात्मिक ज्ञान की ओर और सनातन हिन्दू धर्म की ओर बडी अपेक्षा से देख रहा है । हिन्दुं को धर्माचरण और शौर्य का जागरण भी करना चाहिए ।
सभा का आरंभ ज्ञानेश्वरी आश्रम के मालिक डॉ. बाबासाहेब कुटे ने शंखनाद कर किया । उसके उपरांत श्री गणेश श्लोक से सभा आरंभ हुई । सभा का सूत्रसंचालन श्रीमती गौरी येवले ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति ने इस सभा को सफल बनाने के लिए बहुमूल्य सहयोग देनेवाले डॉ. बाबासाहेब कुटे के प्रति आभार प्रकट किया । इस अवसर पर समिति की ओर से हिन्दू नववर्षअ २ अप्रैल को अर्थात गुढी पडवे के दिन मनाने का आवाहन किया गया ।