धुळे में रणरागिणी युवती कार्यशाला संपन्न !
धुळे : यहां पिछले दो महिनों में ७ दिन के शौर्य जागरण वर्ग का आयोजन किया गया था । उसमें हिन्दू राष्ट्र के विचार रखने हेतु धुळे के कृष्णा रिसॉर्ट में एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया था । इस कार्यशाला में बडी संख्या में युवतियों ने भाग लिया था । उसमें हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता, जीवन में साधना एवं धर्माचरण का महत्त्व इन विषयों पर मार्गदर्शन किया गया, साथ ही प्राथमिक चिकित्सा के प्रदर्शन भी प्रस्तुत किए गए । शिविरार्थी युवतियों ने प्रायोगिक भाग में उत्स्फूर्तता से भाग लिया । इन युवतियों ने धर्मरक्षा के लिए स्वयं तैयार होकर अन्य युवतियों को भी प्रशिक्षित करने का निश्चय व्यक्त किया।
श्रीकृष्ण रिसॉर्ट के मालिक कल्पेश अगरवाल, सनातन संस्था के श्री. दत्तात्रेय वाघुळदे एवं हिन्दू जनजागृति समिति की कु. रागेश्री देशपांडे के हस्तों दीपप्रज्वलन कर शिविर का आरंभ हुआ । इस शिविर में सद्गुरु नंदकुमार जाधवजी की वंदनीय उपस्थिति थी।
आरंभ में उपस्थित युवतियों को हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य एवं महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की जानकारी देनेवाली ध्वनिचित्रचक्रिका दिखाई गई । सनातन के धर्मप्रचारक सद्गुरु नंदकुमार जाधवजी ने मन एकाग्र कैसे करना चाहिए ?, भगवान से प्रार्थना कर अध्ययन कैसे करना चाहिए ? और नामजप कौनसा करना चाहिए ?, इस विषय में मार्गदर्शन किया । हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने स्वरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता, हिन्दू धर्म एवं राष्ट्र पर हो रहे आघात, साथ ही लव जिहाद, देवताओं का अनादर आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया ।
युवतियों का मनोगत !
उपस्थित अनेक युवतियों ने अपने मनोगत में ‘हमें इस कार्यशाला में बहुत सी बातें सिखने को मिली, अतः हम इससे प्रेरणा लेकर अन्य युवतियों को जागृत करना, उन्हें धर्मकार्य से जोडना और युवतियों के लिए नया प्रशिक्षण वर्ग आरंभ करने के लिए प्रयास करेंगे’ ऐसा कहा।