Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मादनगेरे, बळले (कर्नाटक) में संपन्न हुई हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा !

वर्तमान स्थिति में बच्चों को सनातन हिन्दू संस्कृति जान लेकर उत्तर शिक्षा लेना आवश्यक ! – नागेंद्र भट, योगशिक्षक, गोकर्ण

दीपप्रज्वलन करते हुए योगशिक्षक श्री. नागेंद्र भट और बाजू में श्री. शरत कुमार

बळले (कर्नाटक) : आज के समय में विद्यालय-महाविद्यालयों में उचित संस्कारों के अभाव के कारण बच्चे पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण कर रहे हैं । इसे रोकने हेतु आज हमें अपने घरों में और विद्यालयों-महाविद्यालयों में गुरु-शिष्य परंपरा और अध्यात्म का महत्त्व समझाना अत्यंत अनिवार्य बन गया है । वर्तमान स्थिति में बच्चों को सनातन हिन्दू संस्कृति को जान लेकर अच्छी शिक्षा लेना आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन योग शिक्षक श्री. नागेंद्र भट ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अंकोला तहसील के मादनगेरे एवं बळले गांव के श्री अय्पप्पा स्वामी देवस्थान के परिसर में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे ऐसा बोल रहे थे । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. शरत कुमार ने भी उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित किया । इस सभा को धर्मप्रेमियों से उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ । सभा का सूत्रसंचालन श्री. चंद्रशेखर मेस्ता ने किया । समिति के श्री. शरत कुमार ने हिन्दुओं पर हो रहे आघातों को रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही एकमात्र विकल्प होने की बात कही ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *