Menu Close

म्हैसगांव (तहसील माढा) में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन

हिन्दू धर्म को समझ लेकर अपने परिवार को धर्म के संस्कार देना आवश्यक ! – सद्गुरु सुश्री (कु.) स्वाती खाडयेजी

सभा में मार्गदर्शन करती हुईं सद्गुरु सुश्री (कु.) स्वाती खाडयेजी और बैठे हुए श्री. हर्षद खानविलकर

म्हैसगांव (जनपद सोलापुर) : हिन्दू महिला धर्मशिक्षित हो, तो उसका संपूर्ण परिवार ही धर्माचरणी बन जाता है, यह राजमाता जिजाऊ ने समस्त विश्व को दिखा दिया है । इसलिए हिन्दू स्त्रियों को पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण न कर हिन्दू धर्म को समझ लेकर अपने परिवार को धर्म के संस्कार देना आवश्यक है । ऐसा हुआ, तो लव जिहाद जैसे संकटों से परिवार की रक्षा हो सकेगी । इसलिए प्रत्येक हिन्दू को ईश्वर का भक्त बनकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में सम्मिलित होना समय की मांग है, ऐसा प्रतिपादन सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु सुश्री (कु.) स्वाती खाडयेजी ने किया । २४ मार्च को म्हैसगांव (तहसील माढा) की पवारबस्ती के श्री हनुमान मंदिर में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया था, उसमें वे ऐसा बोल रही थीं ।

सभा में उपस्थित धर्मप्रेमी नागरिक

सभा के आरंभ में सद्गुरु सुश्री (कु.) स्वाती खाडयेजी के करकमलों से दीपप्रज्वलन किया गया, तो हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. हर्षद खानविलकर के हस्तों छत्रपति शिवाजी महाराज की पतिमा का पूजन किया गया । इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री. अप्पासाहेब उबाळे उपस्थित थे । सभा के समापन के समय श्री. मिनेश पुजारे ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ दिलाई । सभा संपन्न होने के उपरांत अनेक जिज्ञासुओं ने वक्ताओं से संवाद किया ।

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखकरत सर्वत्र के हिन्दुओं को जागृत होना चाहिए ! – श्री. हर्षद खानविलकर, हिन्दू जनजागृति समिति

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखकर सर्वत्र के हिन्दुओं को जागृत होकर धर्मरक्षा के लिए तैयार होना चाहिए, साथ ही प्रत्येक हिन्द युवक और युवतियों को स्वरक्षा प्रशिक्षण लेना आवश्यक है ।

विशेषतापूर्ण

१. सभा के दिन पवारबस्ती के प्रत्येक घर के सामने त्योहार के समय में जिस प्रकार से रंगोलियां बनाई जाती हैं, उस प्रकार से रंगोलियां बनाई गई थीं । सभा के दिन संपूर्ण गांव को उत्सव का स्वरूप प्राप्त हुआ था ।

२. गांव के अनेक लोगों ने सभा में उपस्थित रहना संभव हो; इसके लिए खेतों के काम प्रातःकाल में और एक दिन पूर्व ही निपटा लिए थे ।

३. गांव की महिलाओं और पुरुषों ने बहुत लालसा से सभा का प्रसार और तैयारी की थी ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *