Menu Close

हिन्दुओं, कश्मीरी पंडितों जैसी स्थिति हम पर न आए; इसलिए समय रहते ही सतर्क रहिए – मनोज खाडये, हिन्दू जनजागृति समिति

मुणगे (तहसील देवगढ) में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा

देवगढ : कश्मीर में हिन्दू पंडितों पर अनन्वित अत्याचार हुए । समय रहते ही सतर्क न रहने से कश्मीरी हिन्दुओं का नरसंहार हुआ । सिंधुदुर्ग जनपद में भी लव जिहाद की घटनाएं हो रही हैं; इसलिए हमें समय रहते ही सतर्क होकर संगठित होना चाहिए, जिससे हमारी स्थिति कश्मीरी पंडितों जैसी न हो, एषसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने किया । देवगढ तहसील के मुणगे में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे ऐसा बोल रहे थे ।

मुणगे के श्री भगवती मंदिर के सभागार में यह सभा संपन्न हुई । सभा के आरंभ में सनातन संस्था के धर्मप्रचारक सद्गुरु सत्यवान कदममजी के करकमलों से दीपप्रज्वलन किया गया, तो श्री. खाडये ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को पुष्पमाला अर्पण की ।

अपने संबोधन में श्री. खाडये ने आगे कहा, ‘‘मंदिरों के सरकारीकरण के नाम पर सरकार ने हमारे प्रमुख मंदिरोंसहित सहस्रों मंदिर अधिग्रहित किए हैं । इन मंदिरों में जमा होनेवाले धन की खुलेआम लूट हो रही है । पंढरपुर के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर की सैकडों एकर भूमि का घोटाला किया गया । हिन्दू जनजागृति समिति ने इसके विरुद्ध संघर्ष किया । बहुत शीघ्र शेष भूमि भी मंदिर को पुनः प्राप्त होगी । इस अनाचार के विरुद्ध लडना प्रत्येक हिन्दू का धर्मकर्तव्य है । यह लडाई लडने के लिए सक्षम बनने हेतु हिन्दू समाज को धर्माचरण करना आवश्यक है । ऐसा किया, तो हमें ईश्वर से बल मिलेगा ।’’

सभा को सफल बनाने में सहयोग देनेवालों के प्रति हिन्दू जनजागृति समिति ने व्यक्त किए आभार !

१. श्री देवी भगवती न्यास ने सभा के लिए सभागार उपलब्ध करा दिया ।

२. श्री. आबा पुजारी और श्री. नाना बागवे ने सभा के लिए आनेवाले धर्मप्रेमी हिन्दुओं को वाहन उपलब्ध करा दिया ।

३. सभा के प्रसार के लिए वाडी पर बैठक करने के लिए मुणगे गांव की सरपंच श्रीमती साक्षी प्रभु, पुलिस प्रतिनिधि श्रीमती साक्षी सावंत, श्री. दुर्गा परबसहित सर्वश्री बाळकृष्ण परब, धर्माज आडकर, अजित रासम, संजय घाडी, अनिल धुवाळी, दादा वळंजी, सुधीर पाडावे और दिगंबर पेडणेकर से बहुमूल्य सहयोग मिला ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *