- राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए संगठितरूप से कार्य करने का हिन्दुत्वनिष्ठों का संकल्प !
- २५ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के ११० से भी अधिक पदाधिकारी थे उपस्थित
- अधिवेशन में राष्ट्र एवं धर्म पर हो रहे आघातों पर हुआ विचारमंथन !
भाग्यनगर (आंध्रप्रदेश) : विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का संगठन और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो; इसके लिए २७ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से षष्टम् राज्यस्तरीय हिन्दू अधिवेशन संपन्न हुआ । इस अधिवेशन में तेलंगना और आंध्र प्रदेश राज्यों के २५ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के ११० से अधिक पदाधिकारी उपस्थित थे । इस अधिवेशन में अधिवक्ताओं और उद्योगपतियों ने भी उपस्थित रहकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में अपना सहभाग दिखाया । इस अधिवेशन में सनातन संस्था के ६६ प्रतिशता आध्यात्मिक स्तरप्राप्त प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस और भाजपा के धर्मप्रेमी विधायक श्री. टी. राजासिंह ने संबोधित किया । इस अधिवेशन में सभी हिन्दुत्वनिष्ठों ने राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए संगठितरूप से कार्य करने का संकल्प लिया ।
इस अधिवेशन में हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में स्थित चुनौतियां, लव जिहाद, हलाल अर्थव्यवस्था, इस्लामी धर्मनिरपेक्षता की अर्थहीनता और हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता जैसे विविध विषयों पर वक्ताओं ने मार्गदर्शन किया । इसके साथ ही राष्ट्र एवं धर्म पर हो रहे आक्रमणों और समस्याओं पर भी विचारमंथन किया गया ।