Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कोडिकेरे (कर्नाटक) में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा को मिला उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

हिन्दू संगठनों का संगठन हुआ, तो हिन्दू राष्ट्र की स्थापना संभव – तारानाथ कोट्टारी, अध्यक्ष, संस्कार भारती, दक्षिण कन्नड

मंगलुरू (कर्नाटक) : वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब हिन्दुओं को संगठित होना आवश्यक है और उसके लिए हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने की बहुत आवश्यकता है । सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति सभी को धर्मशिक्षा दे रही है, यह बहुत अच्छा कार्य है । देश के सभी हिन्दू संगठन यदि संगठित हुए, तभी जाकर देश में हिन्दू राष्ट्र आ सकता है, ऐसा प्रतिपादन संस्कार भारती के दक्षिण कन्नड जनपद के अध्यक्ष तारानाथ कोट्टारी ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मंगलुरू तहसील के कोडिकेरे गांव में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे ऐसा बोल रहे थे ।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के ६० प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्री. चंद्र मोगेर ने भी उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित किया, तो समिति की कु. रंजिता ने सूत्रसंचालन किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *