हिन्दू संगठनों का संगठन हुआ, तो हिन्दू राष्ट्र की स्थापना संभव – तारानाथ कोट्टारी, अध्यक्ष, संस्कार भारती, दक्षिण कन्नड
मंगलुरू (कर्नाटक) : वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब हिन्दुओं को संगठित होना आवश्यक है और उसके लिए हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देने की बहुत आवश्यकता है । सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति सभी को धर्मशिक्षा दे रही है, यह बहुत अच्छा कार्य है । देश के सभी हिन्दू संगठन यदि संगठित हुए, तभी जाकर देश में हिन्दू राष्ट्र आ सकता है, ऐसा प्रतिपादन संस्कार भारती के दक्षिण कन्नड जनपद के अध्यक्ष तारानाथ कोट्टारी ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मंगलुरू तहसील के कोडिकेरे गांव में आयोजित हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे ऐसा बोल रहे थे ।
@HinduJagrutiOrg Organised Hindu Rashtra Jagruti Sabha in Kodikere, Dakshina Kannada, Karnataka.
Hundreds of youths and women's were participated and resolved to work for Hindu Rashtra@mangalpady @Girishvhp @TheSanatanOrg @Sanatan_Prabhat @SanatanSanstha @SanatanPrabhat pic.twitter.com/lKOGBOGPr9
— ?Mohan gowda?? (@Mohan_HJS) March 27, 2022
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के ६० प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्री. चंद्र मोगेर ने भी उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित किया, तो समिति की कु. रंजिता ने सूत्रसंचालन किया ।