पोप फ्रांसिस ने कैथोलिक चर्च कनाडा के आवासीय विद्यालयों में बच्चों के यौन उत्पीडन और शोषण में निंदनीय भूमिका के लिए कनाडा के मूल निवासियों से क्षमा मांगी है।
"I feel shame – sorrow and shame – for the role that a number of Catholics … have had in all these things that wounded you, in the abuses you suffered and in the lack of respect shown for your identity, your culture and even your spiritual values," said Pope Francis. pic.twitter.com/8EeSvnEnof
— The Globe and Mail (@globeandmail) April 1, 2022
उन्होंने कहा कि, कैथोलिक नेताओं के हाथों उन्होंने जो कुछ भी सहा है, उससे वह शर्मिंदा और क्रोधित हैं। स्थानीय नेताओं और अन्य प्रतिनिधियों की बैठक में पोप ने कहा कि वह जल्द ही कनाडा जाएंगे। हालांकि तारीख का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
दरअसल, स्थानीय नेताओं ने मांग की थी कि पोप कनाडा की धरती पर आकर माफी मांगे। सत्य एवं सुलह आयोग ने 2015 में कहा था कि करीब 1,50,000 बच्चों को घरों से ले जाया गया था। उनमें से अधिकांश का यौन उत्पीड़न किया गया, उन्हें भूखा रखकर उनका शोषण किया गया। आयोग ने इसे संस्कृति पर हमला बताया था। गौरतलब है कि 1831 से 1996 के बीच कैथोलिक चर्च के तहत ये स्कूल चलाए गए थे।
स्रोत : अमर उजाला