Menu Close

नागपुर में दो दिन के हिन्दू राष्ट्र संगठक कार्यशाला का आयोजन !

धर्मप्रेमियों का हिन्दू राष्ट्र स्थापना के धर्मकार्य में सम्मिलित होने का निश्चय !

नागपुर : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नागपुर में २६ एवं २७ मार्च को दो दिन की हिन्दू संगठक कार्यशाला का आयोजन किया गया था । इस कार्यशाला में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना के धर्मकार्य में सम्मिलित होने का निश्चय किया । इस कार्यशाला का उद्घाटन धर्मप्रचारक संत पू. अशोक पात्रीकरजी के करकमलों से किया गया । इस अवसर पर पू. पात्रीकरजी ने ‘साधना के रूप में धर्मप्रसार का महत्त्व’ विषय पर धर्मप्रेमियों का मार्गदर्शन किया । कार्यशाला में समूहचर्चा ली गई । कार्यशाला का समापन संपूर्ण वन्दे मातरम् के गायन से किया गया । अनेक धर्मप्रेमियों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया ।

क्षणिकाएं

१. कार्यशालास्थल पर सनातननिर्मित ग्रंथों और सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी ।

२. कार्यशालास्थल पर क्रांतिकारियों की जानकारी देनेवाली प्रदर्शनी भी लगाई गई थी ।

३. कुछ शिविरार्थी ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से कार्यशाला में उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *