फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार चल रहा है और फ्रांस के नेता जिस अंदाज में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं, ऐसा अनुभव हो रहा है, जैसे यह चुनाव भारतीय ‘अंदाज’ में लडा जा रहा हो। अब फ्रांस की राष्ट्रपति पद की एक उम्मीदवार ने कहा है कि, यदि उनकी सरकार बनती है, तो फ्रांस में हिजाब पहनने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
फ्रांस की दक्षिणपंथी नेता और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मरीन ले पेन ने गुरुवार को सार्वजनिक रूप से हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिलाओं पर जुर्माना लगाने की कसम खाई है। फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अभियान काफी तेजी से जारी है और रविवार को वोट डाले जाएंगे। मरीन ले पेन, राष्ट्रपति पद के लिए प्रमुख उम्मीदवार हैं और वो मौजूदा राष्ट्रपति से वोटों के मामले में काफी करीब हैं ।
‘हिजाब पहनने पर मुसलमानों को देना होगा जुर्माना’, #France में president candidate का चुनावी वादाhttps://t.co/B4EBEOlnJP#MarineLePen #Hijab #Fine #IndiaAheadHindi
— India Ahead Hindi (@indiaaheadhindi) April 8, 2022
आरटीएल रेडियो से बात करते हुए, मरीन ले पेन ने बताया कि, कैसे सभी सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाने की उनकी प्रतिज्ञा को लागू किया जाएगा। मरीन ले पेन ने रेडियो से बात करते हुए कहा कि, जिस तरह से कार में बैठने पर सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होता है और उल्लंघन करने पर जुर्माना देना होता है, हिजाब पहनना भी कुछ ऐसा ही होगा। जो महिलाएं हिजाब पहनेंगी, उन्हें जुर्माना देना होगा। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि फ्रांस की पुलिस काफी आसानी से इन उपायों को लागू करवा लेगी’।
मरीन ले पेन का मानना है कि, वह अपनी कई प्रस्तावित कानूनों को संवैधानिक चुनौतियों से बचाने के लए जनमत संग्रह का इस्तेमाल करेंगी और भेदभावपूर्ण और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाली चीजों को सख्ती से प्रतिबंधित करेंगी। आपको बता दें कि, फ़्रांस में विद्यालयों में स्पष्ट धार्मिक प्रतीकों पर प्रतिबंध पिछले साल लगाया गया था, जिसका काफी विरोध किया गया था। लेकिन, फ्रांस सरकार ने यह दलील देते हुए विद्यालयों में हिबाज पर प्रतिबंध लगाया था, कि स्कूल का ड्रेस फ्रांस के हर छात्र पर लागू होता है और हिबाज से विद्यालयों में छात्रों के प्रति भेदभाव होता है। वहीं, मरीन ले पेन ने इस चुनाव में घरेलू मुद्दों को काफी उठाया है, लिहाजा पिछले कुछ दिनों में उन्होंने वोटरों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है।
स्रोत : वन इंडिया