तळंदगे (जनपद कोल्हापुर) : अब हमें जन्महिन्दू से लेकर कर्महिन्दूतक की यात्रा करनी है । हमारे लिए धर्म और राष्ट्र कोई अलग नहीं हैं । हमारे सभी धर्मपुरुष राष्ट्रपुरुष हैं और राष्ट्रपुरुष धर्म का पालन करनेवाले हैं । हिन्दू असहिष्णु, असंवेदनशील और हिंसक हैं, ऐसा जानबूझकर वातावरण बनाया जा रहा है । इस प्रकार हिन्दूविरोधी दुष्प्रचार हिन्दुओं को अपराधी प्रमाणित कर रहा है । इस स्थिति को बदलकर न्याय का राज्य लाने हेतु हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता है, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जनपद समन्वयक श्री. किरण दुसे ने किया । ४ अप्रैल को तळंदगे गांव के जगन्नाथ मंदिर में संपन्न हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे ऐसा बोल रहे थे ।
इस सभा में २५० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे । सभा के आरंभ में श्री. किरण दुसे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को पुष्पमाला अर्पित की । उसके उपरांत श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के धारकरी श्री. शिवाजी मोटे ने पगडी पहनाकर श्री. किरण दुसे को सम्मानित किया और राष्ट्रभक्ति पर गीत प्रस्तुत किया ।
जगन्नाथ मंदिर के न्यासियों और पुजारियों ने सभा के लिए मंदिर के सभागार की उपलब्धता कराने के लिए समिति ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर ग्राहक कल्याण फाऊंडेशन के जिलाध्यक्ष श्री. अरुण यादव, हुपरी के चांदी व्यावसायी श्री. शत्रुघ्न ससे और धर्मप्रेमी श्री. राहुल ससे उपस्थित थे ।
विशेषतापूर्ण
१. सभा से पूर्व जोरदार वर्षा हुई । तब भगवान जगन्नाथ और भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना और नामजप करने के उपरांत वर्षा रुक गई ।
२. तळंदगे गांव की सरपंच श्रीमती जयश्री संजय भोजकर सभा में उपस्थित थीं । उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा कर गांव-गांव में ऐसी सभाओं के आयोजन की आवश्यकता प्रतिपादित की और उसके लिए सहयोग देने का भी आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर श्री. दुसे ने आगे कहा, ‘‘ सरकारी अनुदान से चलनेवाली शिक्षा संस्थानों में केवल हिन्दू धर्म की शिक्षा देने पर ही प्रतिबंध है । इसका अर्थ हिन्दुओं के हिन्दुस्थान में विद्यालयों में कुरआन और बाईबल सिखाया जा सकता है; परंतु भगवद्गीता और हिन्दू धर्म की शिक्षा नहीं दी जा सकती । इस स्थिति में परिवर्तन लाने के लिए हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता है ।
सभास्थल पर लगाए गए धर्मशिक्षा से संबंधित फलक देखते हुए धर्मप्रेमी