मधु ने सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीने का किया था विरोध
कर्नाटक के शिवमोगा में अल्पसंख्यक समुदाय के छह जिहादियों ने गुरुवार (7 अप्रैल 2022) को एक हिन्दू फूल विक्रेता पर हमला कर उसे चाकू मार दिया। 6 लोगों की भीड का मुखिया तौसीफ बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला शिवमोगा के न्यू मंडली मोहल्ले की है। मोहल्ले का रहने वाला 22 वर्षीय मधु फूल मंडी में एक व्यापारी को फूल देकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान हमलावरों ने उसे रोका और बुरी तरह से मारा। मारपीट के दौरान ही उसे चाकू मार दी गई।
बताया जाता है कि कुछ महीने पहले मधु ने तौसीफ और उसके गिरोह के साथियों द्वारा सार्वजनिक जगह पर ‘गांजा’ पीने को लेकर आपत्ति जताई थी। मधु ने इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि इससे नाराज तौसीफ और गिरोह ने गुरुवार को शिवमोग्गा की सडकों पर दिनदहाड़े मधु पर धारदार हथियार से वार किया।
मधु किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और कुछ सप्ताह पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ था। तौसीफ और उसके साथियों ने ऑपरेशन वाली जगह पर ही चाकू मारा है। हमले के दौरान मधु किसी तरह बच कर अपनी बाइक से स्थानीय अस्पताल पहुंचे। बाद में उन्हें मैकगैन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मामले को लेकर पत्रकार चिरू भट का कहना है कि, हमलावरों के पास तलवार जैसे लंबे हथियार थे और उन्होंने भाग रहे मधु का कुछ दूर तक पीछा भी किया था।
As per the information provided(Pic 1) by the victim(Pic 2), sources(Pic 3) say Doddapete Police have taken into the custody of 4 accused including a 'M' called Touheed.
'M's have allegedly attacked Madhu near his left side of the body where he had a kidney Op recently.
2/n pic.twitter.com/F8t1GyAgC8— Chiru Bhat | ಚಿರು ಭಟ್ (@mechirubhat) April 7, 2022
घटना की जानकारी मिलने के बाद कई हिंदू संगठन और कार्यकर्ता मधु से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि मधु पर उनके धर्म के कारण हमला किया गया। इन लोगों ने तौसीफ और उसके गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की माँग की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
स्रोत : Opindia