Menu Close

हिमाचल प्रदेश : छेडछाड का विरोध करने पर आसिफ मोहम्मद द्वारा 15 वर्षीय हिन्दू लडकी की पेपर कटर से गला काटकर हत्या

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 15 साल की एक हिन्दू लडकी की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस केस में आसिफ मोहम्मद नाम के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित उस क्षेत्र में समाचारपत्र बांटता है। घटना 5 अप्रैल (मंगलवार) की है। पुलिस ने आसिफ मोहम्मद को गिरफ्तार कर के न्यायालय से 4 दिनों का रिमांड लिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना 5 अप्रैल की है। किशोरी के माता पिता काम पर गए थे। आरोपी आसिफ घटना के दिन समाचारपत्र के पैसे लेने के लिए प्राची के घर पहुंचा था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि, 5 अप्रैल को करीब दोपहर एक बजे अंब गांव का रहिवासी आसिफ मोहम्मद प्राची के घर पहुंचा। छात्रा ने जाना-पहचाना चेहरा देखा और पूछा कि, कैसे हो। जवाब में आसिफ ने कहा कि, वो समाचारपत्र के 160 रुपए लेने आया है। आसिफ पलंबर का काम करने के साथ-साथ सुबह सुबह घरों में समाचारपत्र बांटता था।

छात्रा ने जब आसिफ को देखा और आसिफ ने आने का कारण बताया, तो छात्रा अंदर पैसे लेने गई, लेकिन उस समय मेन गेट बंद था। उसके बाद आसिफ ने बाथरूम का प्रयोग करने की छात्रा से मांग की। जान-पहचान होने के चलते छात्रा ने दरवाजा खोल दिया। आसिफ ने बाथरूम प्रयोग किया और छात्रा को पीछे से पकड लिया। छात्रा ने आसिफ को धक्का दिया और थप्पड मार दिया और उसकी शिकायत करने की बात कही। इससे गुस्साए आसिफ ने छात्रा को पीछे से पकडा और पेपर काटने वाले पेन कटर से गला रेत दिया।

हत्या के बाद साथ वाले घर में पैसे लेने गया

आसिफ ने ये कत्ल इतनी तसल्ली से किया कि उसके बाद वो साथ वाले घर मे भी समाचारपत्र के पैसे लेने गया, ताकि उसपर किसी का शक न जाए। सबसे पहले ऊना पुलिस ने उस क्षेत्र का डाटा डंप चेक किया। क्षेत्र के साथ लगते सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फिर पाया कि दोपहर करीब 1 बजे के सिर्फ दो लोग ही आए थे। एक कचरा उठाने वाले और दूसरा आसिफ ही मौके पर था। दोनों से पूछताछ की गई और पुलिस ने जब तथ्यों को खंगाला तो आरोपित पुलिस हिरासत में आ गया। आरोपी ने जुर्म कबूल भी कर लिया और पुलिस ने हत्या में प्रयोग होने वाला हथियार बरामद कर लिया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि हत्यारे को काबू कर लिया गया है। साथ ही हत्या के दौरान प्रयोग किए गए पेपर कटर को भी बरामद कर लिया गया है।

‘या दो फांसी या करो हमारे हवाले’

इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में जबर्दस्त गुस्सा है। स्थानीय लोग मृतका के घर के आगे जमा दिखे। वो मानसिकता पर सवाल उठाते हुए आरोपित को फांसी देने की मांग कर रहे। उन्ही में से एक को कहते सुना गया, “उसे हमारे हवाले करो।”

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *