Menu Close

कोलार (कर्नाटक) में श्रीरामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा पर जिहादियों द्वारा पत्थराव

  • देश में हिन्दुओं के त्यौहारों की शोभायात्रा पर इस प्रकार के आक्रमण होते ही रहते हैं, किंतु ‘देश में अल्पसंख्यक असुरक्षित हैं’, निधर्मीवादी सदा ही ऐसे चीखते-चिल्लाते रहते हैं, यह ध्यान में रखें !
  • हिन्दुबहुल क्षेत्र से मुहर्रम का जुलूस जाते समय क्या कभी इस प्रकार के आक्रमण होते हैं ? – संपादक, हिन्दुजागृति

बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक के कोलार में श्रीरामनवमी की पार्श्वभूमि पर निकाली गई शोभायात्रा पर मुसलमानबहुल क्षेत्र में धर्मांधों द्वारा की गई पत्थरबाजी के कारण तनावपूर्ण वातावरण निर्माण हुआ । जब यह शोभायात्रा जहांगीर मोहल्ला से जा रही थी तब वहां पथराव हुआ । उस समय वहां उपस्थित पुलिस ने लाठीचार्ज कर, स्थिति पर नियंत्रण पाया । अब वहां कडा पुलिस पहरा है एवं स्थिति नियंत्रण में है । इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है । इस प्रकारण में पुलिस ने ५ लोगों को बंदी बनाया है ।

पुलिस ने बताया कि रामनवमी की पूर्व संध्या पर आयोजित शोभा यात्रा शुक्रवार (8 अप्रैल 2022) दोपहर को शिवकेशव नगर से शुरू हुई। शोभायात्रा जैसे ही जहांगीर मोहल्ले की ओर बढने लगी, अचानक 7.40 बजे बिजली कट गई और जिहादियों ने भगवान राम की मूर्ति पर पथराव करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, जिहादियों ने इस दौरान दो कारों के शीशे भी तोड दिए और एक बाइक में आग लगा दी। इस घटना में कुछ युवक घायल भी हो गए हैं। कोलार के एसपी डी देवराज ने कहा कि शुक्रवार को शोभा यात्रा के लिए बडी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, लेकिन बिजली की आपूर्ति बंद होने की वजह से भीड ने मौका का फायदा उठाने मे सफल रहे। इस मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि, बीते दिनों राजस्थान के करौली में भी हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर हिंदू समुदाय पर जिहादियों ने पथराव कर हमला किया था ।

स्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *