गुरुग्राम – दिल्ली के पास गुरुग्राम से पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों को 22 किमी तक तेजी से पीछा करने के बाद पकडा गया। इस दौरान जिस ट्रक में तस्कर सवार थे और भागने की कोशिश कर रहे थे, उसका टायर भी क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं, तस्करों ने भागने के दौरान बीच रास्ते में गायों को बाहर सडक पर भी फेंका ताकि खुद को बचा सकें।
अधिकारियों ने गुरुग्राम के साइबर सिटी क्षेत्र में शनिवार तडके हुए अभियान का ब्योरा देते हुए बताया कि, गौ-तस्करों के पास से कुछ देशी बंदूकें और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी बल्लू, तस्लीम, पापा, शहीद और खालिद को गिरफ्तार किया है ।
दिल्ली से गुरुग्राम में दाखिल होने के दौरान हुआ शक
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से गुरुग्राम में दाखिल होने के दौरान ट्रक को रोकने का इशारा किया गया था। ऐसे में तस्करों ने वाहन की गति तेज कर दी। इसके बाद इसका पीछा शुरू हुआ। इस दौरान गोरक्षकों द्वारा ट्रक का टायर पंचर किए जाने हो जाने के बावजूद आरोपी तस्कर तेज गति से उसे चलाते रहे।
Earlier today, Gau Rakshak's caught "Cattle Smugglers" in #Gurugram, smugglers threw the cow from running vehicle. pic.twitter.com/7eXyba1PRj
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) April 9, 2022
22 किमी तक पीछा किए जाने के दौरान, कई जगहों पर तस्करों ने तस्करी की गायों को चलती गाडी से बाहर फेंकां ताकि गौरक्षकों का ध्यान भटकाया जा सके।
एनडीटीवी के अनुसार एक गौरक्षक अशोक ने बताया, ‘इन गौ तस्करों को 22 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा गया। इनके वाहन से अवैध हथियार और गोलियां भी बरामद की गईं। गुरुग्राम पुलिस की एक टीम ने गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।’
यह पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम में गौतस्कर पकड़े गए हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार ने गाय की तस्करी के खिलाफ सख्त कानून बनाए हैं और गायों की सुरक्षा के लिए एक आयोग भी बनाया गया है। हालांकि इन सबके बावजूद राज्य में पशु तस्करी बढ़ रही है।
स्रोत : लोकमत न्यूज