हिन्दुओं को धर्मशिक्षा होगी, तभी हिन्दू राष्ट्र स्थापन होगा ! – राजशेखर हेब्बार, अध्यक्ष, भारतीय संस्कृती प्रतिष्ठान, उडुपी
कुर्कुंजे (कर्नाटक) : हिन्दुओं को धर्म की जानकारी होगी, तभी हिन्दू राष्ट्र आना संभव है । उसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से लिए जानेवाले धर्मशिक्षावर्गाें का सभी लाभ उठाएं और हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए देश के सभी हिन्दू संगठनों को संगठित होना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन उडुपी के भारतीय संस्कृति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री. राजशेखर हेब्बार ने किया । उडुपी जनपद के कुर्कुंजे गांव में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ली गई हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में वे ऐसा बोल रहे थे ।
इस अवसर पर वेदमूर्ति श्री. नेंपु अनंतेश भट और हिन्दू जनजागृति समिति के उडुपी जनपद समन्वयक श्री. विजयकुमार ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित किया । इस सभा में २५० से अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे । कु. सौम्या ने सभा का सूत्रसंचालन किया ।
श्री. नेंपु अनंतेश भट ने सभा को संबोधित करते हुए किया कि आज की स्थिति में हिन्दुओं का संगठन होना अत्यंत आवश्यक है । उसके लिए सभी को हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मकार्य में अपना योगदान देना चाहिए । श्री. विजय कुमार ने ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय में उपस्थितों को मार्गदर्शन किया ।