हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कारण राष्ट्रकल्याण और विश्वकल्याण होनेवाला है ! – चैतन्य तागडे, हिन्दू जनजागृति समिति
सातारा : हमारे लिए राष्ट्र और धर्म कोई अलग नहीं हैं । हमारे सभी धर्मपुरुष राष्ट्रपुरुष भी हैं । सभी राष्ट्रपुरुष धर्म का पालन करनेवाले हैं । हम देवताओं के चरण धोते समय भी ‘इस राष्ट्र को बल प्राप्त हो’, ऐसा मंत्र बोलते हैं । धर्म के सभी मंत्र केवल राष्ट्रकल्याण के नहीं, अपितु विश्वकल्याण के भी हैं । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के कारण राष्ट्रकल्याण और विश्वकल्याण होने ही वाला है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. चैतन्य तागडे ने किया । वाई तहसील के मेणवली में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा संपन्न हुई, उसमें वे ऐसा बोल रहे थे । छत्रपति संभाजी महाराजे के बलिदान माह के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति एवं श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के संयुक्त आयोजन में मारुति मंदिर के परिसर में इस सभा का आयोजन किया गया था ।
आरंभ में मेणवली गांव की सरपंच श्रीमती लक्ष्मी वेदपांक, उपसरपंच संजय चौधरी, सोसाइटी के अध्यक्ष मधुकर चौधरी आदि मान्यवरों के हस्तों छत्रपति शिवाजी महाराज एवं छत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमाओं का पूजन और शंखनाद किया गया । इस सभा के मेणवली और परिसर के २०० से अधिक धर्मप्रेमी हिन्दुओं ने लाभ उठाया । सभा का सूत्रसंचालन एवं आभार प्रदर्शन धारकरी मोहन निंबाळकर और साधिका कु. रविना शेंडे ने किया । धारकरी सूरज मांढरे ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा दिलाई । धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज को अभिवादन कर सभा का समापन किया गया ।
क्षणिकाएं
१. सभा समाप्त होनेतक एक भी श्रोता अपने स्थान से नहीं उठा ।
२. धारकरी विशाल निंबाळकर ने वीरश्री उत्पन्न करनेवाले श्लोक बोले ।
३. ग्रामवासियों और धारकरियों ने सभा के प्रसार और तैयारी में योगदान दिया ।
४. सभास्थल पर कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों की जानकारी देनेवाली ‘फैक्ट’ प्रदर्शनी लगाई गई थी ।