पुत्तुरू (कर्नाटक) : पुत्तुर के श्री लक्ष्मीदेवी बेट्ट देवस्थान में युगादी के उपलक्ष्य में धर्मध्वज खडा कर हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए प्रार्थना की गई और प्रभु श्रीराम का सामूहिक नामजप किया गया । देवस्थान के पुजारी श्री. ऐतप्पा सफल्य ने देवी की विशेष पूजा करवाकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना में आनेवाली सभी बाधाएं दूर हों और धर्मकार्य करनेवाले सभी की रक्षा हो’, यह विशेष प्रार्थना की ।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मीदेवी बेट्ट देवस्थान के पुरोहित श्री. प्रवीणचंद्र भट, देवस्थान के सर्वश्री श्रीकृष्ण प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, संतोषकुमार राय, उद्योगपति नवीन कुलाल, बाळकृष्ण सोरक, धर्मप्रेमी सर्वश्री विजयकुमार, श्रीधर नोंड, सुधीर नोंड, जगदीश शेट्टी, सतीश भंडारी, राजेश बोळुवार, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. हरिप्रसाद शेट्टी, सनातन संस्था के श्री. दयानंद हेगडे और अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।