Menu Close

बंगाल : हावडा में रामनवमी की शोभायात्रा पर आक्रमण और पत्थरबाजी, पुलिस ने हिन्दुओं पर ही बरसाई लाठियां

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर कई क्षेत्रों में पथराव, आगजनी की घटनाए हुई। बांकुडा में केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष सरकार के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा पर हमला करने का आरोप लगा है। इसे लेकर पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झडप हुई।

हावडा  में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाले गए शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने के आरोप लगे हैं। बता दें कि रविवार को कोलकाता समेत पूरे राज्य में रामनवमी के मौके पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने शोभायात्रा निकाली। कोलकाता में विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली गई राम नवमी की शोभायात्रा में भगवान राम की प्रतिमा लिए हुए कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए जा रहे थे । ये यात्रा हावडा घाट की ओर जा रही थी, लेकिन पीएम बस्ती क्षेत्र के पास जैसे ही शोभायात्रा पहुंची इसपर अचानक गुंडों ने आक्रमण कर दिया और हमले के कारण भक्तों को शोभायात्रा छोडना पडा। पथराव सहित शोभायात्रा के कई प्रतिभागी हमले में घायल हो गए।

शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस पर लगाया आरोप, पोस्ट किया वीडियो

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकार ने ट्वीट किया, ” हावडा के शिवपुर में, श्रीराम नवमी के अवसर पर जब राम भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली तो, हावड़ा पुलिस के कांस्टेबल और अधिकारियों ने उनपर लाठियो की बौछार कर दी। कुछ भक्त बुरी तरह से घायल भी हुए। क्या सनातन धर्म का पालन करना इस राज्य में निषिद्ध है ?

सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिसमें कोलकाता के जुडवां शहर हावडा में रामनवमी शोभा यात्रा पर हमले होते दिख रहे हैं। आरोप है कि शोभायात्रा पर पथराव किया और पुलिस ने हमले को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। शोभायात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी द्वारा किया गया था और इसकी शुरुआत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर से हुई थी। हालांकि, शिबपुर, हावड़ा में जीटी रोड पर पीएम बस्ती में फजीर बाजार के पास बीच रास्ते में शोभायात्रा पर हमला किया गया। प्रदेश बीडजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा कि हावडा से लेकर बांकुडा तक रामनवमी में टीएमसी गुंडों ने हमला किया।

स्रोत : टीवी ९ हिन्दी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *