देश में धार्मिक सामंजस्य बिगाडनेवाले धर्मांधों पर कठोर कार्यवाही करें !
कल देशभर में उत्साह में संपन्न श्रीरामनवमी के दिन अनेक राज्यों में रामनवमी की शोभायात्राओं पर पथराव करते हुए भीषण आक्रमण करने की घटनाएं घटी हैं । महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, बंगाल आदि अनेक राज्यों में धर्मांध मुसलमानों द्वारा यह आक्रमण किया गया । एक ओर देश में तनाव और सांप्रदायिकता बढने का कारण बताकर हिन्दू संत-धर्माचार्य आदि पर कार्यवाही करने की मांग कम्युनिस्ट, सेक्युलरवादी, आधुनिकतावादी निरंतर करते रहते हैं; परंतु हिंदुओं के त्योहारों के समय धर्मांधों द्वारा किए गए आक्रमणों के संबंध में ये मंडली सुविधाजनक रूप से मौन साध लेती है । मूर्तिभंजक मुगलों का इतिहास सर्वश्रृत ही है । भारत के लाखों मंदिरों पर मुगलों ने आक्रमण कर उन्हें नष्ट और भ्रष्ट किया है तथा हजारों मंदिरों पर आक्रमण कर उस स्थान पर मस्जिदों का निर्माण किया है । कुछ समय पूर्व ही श्रीरामजन्मभूमी प्रकरण पर सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया है । श्रीराम मंदिर की नींव भरी जा रही है, उसी समय कुछ धर्मांधों ने रामनवमी निमित्त निकाली जा रही शोभायात्राओं पर देशभर में आक्रमण किए । यह घटना अत्यंत गंभीर है तथा इसे केंद्र सरकार को तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए । कोई हिन्दुओं के संयम का अंत न देखे । रामनवमी की शोभायात्राओं पर आक्रमण करनेवाले मूर्तिभंजक मुगलों के ही वंशज हैं तथा इस प्रकरण में दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने की है ।
देशभर में हिंदुओं के त्योहारों के समय घटनेवाली ये घटनाएं संतापजनक हैं, तब भी किसी भी मेनस्ट्रीम मीडिया में इन घटनाओं के संबंध में विशेष चर्चा होती दिखाई नहीं देती । पिछले सप्ताह ही राजस्थान स्थित करौली में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा निमित्त निकाली गई हिन्दू नववर्षयात्रा पर धर्मांधों ने भीषण आक्रमण किया । वहां के अनेक हिन्दू दुकानदार स्वयं की दुकाने बेचकर जाने की तैयारी में हैं । अर्थात वर्ष 1990 में कश्मीर में हिन्दुओं के साथ जो घटा है, वह भारत में अन्यत्र भी घटने लगा है । इससे पूर्व भी नवरात्रि और अन्य त्योहारों के समय भी ऐसे आक्रमण निरंतर हुए हैं ।
‘जे.एन.यू’ में तो महिषासुर राक्षस की जयंती मनाने से लेकर ‘भारत तेरे टुकडे होंगे ।’ आदि नारे लगाए जाते हैं; परंतु ‘जय श्रीराम’ का नारा और रामनवमी की पूजा करना स्वीकार नहीं होता । जे.एन.यू. में कल भी हिंसक घटना हुई है । देशभर में घटनेवाली घटनाओं को देखते हुए यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है, ऐसा ही ध्यान में आता है । अतः मा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहाजी से इन घटनाओं की गहन जांच करने की मांग समिति ने की है ।