आजगे (लांजा) में हिन्दू जनजागृति समिति की हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा
लांजा : इस्राईल देश के इर्द-गिर्द १६ मुसलमान राष्ट्र हैं, तो भारत के पडोस में केवल तीन ही मुस्लिम राष्ट्र हैं; परंतु तब भी भारत की स्थिति दयनीय बनी है । इस्राईल का क्षेत्रफल महाराष्ट्र राज्य से भी अल्प है, तब भी वे सभी शत्रुराष्ट्रों के सामने दृढता के साथ खडे हैं । भारतीयों ने जो सर्वधर्मसमभाव की नीति अपनाई है, उसके कारण हिन्दुओं ने अपनी अपरिमित हानि कर ली है । विश्व के प्रत्येक राष्ट्र का स्वयं का एक धर्म है, तो केवल भारत में ही सर्वधर्मसमभाव क्यों ? हिन्दुओं पर हो रहे आघातों का सामना करना हो, तो हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विनय पानवळकर ने किया । क्रांतिकारी बंकीमचंद्र चट्टोपाध्याय (चटर्जी) के स्मृतिदिवस के उपलक्ष्य में आजगे गांव के दत्त मंदिर के प्रांगण में ८ अप्रैल को सायंकाल ७.३० बजे हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा संपन्न हुई । इस सभा को संबोधित करते हुए श्री. पानवळकर ऐसा बोल रहे थे । इस सभा में २०० धर्मप्रेमी हिन्दू उपस्थित थे । सभा का सूत्रसंचालन कु. मृण्मयी कात्रे ने किया ।
इस सभा का आरंभ आजगे गांव के दत्त मंदिर के प्रमुख न्यासी श्री. दत्तात्रय महाराज, ह.भ.प. मनोहर (दादा) रणदिवे और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विनय पानवळकर के हस्तों दीपप्रज्वलन से किया गया । उसके उपरांत सनातन संस्था के साधक श्री. उदय केळुसकर ने श्री दत्तात्रय महाराज और ह.भ.प. दर्शन आगरे को सम्मानित किया । आजगे गांव की सरपंच श्रीमती अनुष्का गुरव का स्वागत समिति की श्रीमती रेवती पेडणेकर ने किया । दत्त मंदिर के न्यासी श्री. विकास मांडवकर, गांवकार श्री. काशीनाथ मांडवकर का स्वागत सनातन के साधक श्रीराम करंबेळे ने किया, तो सभा के वक्ता श्री. विनय पानवळकर का स्वागत श्री. अनिल मांडवकर ने किया ।