पुलिस ने किया खुलासा
गांधीनगर : गुजरात के आणंद में हुए रामनवमी दंगों के मामले में बडा खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह हिंसा पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई। मौलवी मुस्तकिन इन दंगों की साजिश का मास्टरमाइंड है और वह अब फरार है। इस मामले में यह भी सामने आया है कि लडकों को पथराव के लिए बाहर से लाया गया था और उन्हें आर्थिक और कानूनी मदद का आश्वासन दिया गया था। कब्रिस्तान से पथराव करना सही समझा गया, क्योंकि वहां पत्थर आसानी से मिल सकते थे।
Gujarat | Nine people were arrested for alleged involvement in pre-planned violence & stone-pelting during Ram Navami procession in Khambat, Anand. The accused were brought from outside & were assured of all kinds of legal & financial help: SP Ajit Rajiyan, Anand dist (13.04) pic.twitter.com/7UQEIhbihU
— ANI (@ANI) April 14, 2022
पुलिस ने दंगों की साजिश में जमशेद पठान नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस ने कहा है कि आणंद जिले के खंभात में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा एक पूर्व नियोजित साजिश थी। दरअसल, यहां जिस तरह से पथराव किया गया और जिस जगह पर पथराव किया गया, राज्य के खुफिया विभाग को शक हुआ, जिसके बाद राज्य एटीएस से जांच शुरू की गई। फिर जब इस मामले का आरोपी जमशेद पठान पकड़ा गया तो उसने साजिश के मास्टरमाइंड मौलवी मुस्तकिन के बारे में बताया।
#AajKiBaat | गुजरात के आणंद में एक मौलवी ने कैसे शोभायात्रा पर पथराव की साजिश रची, पुलिस ने किया खुलासा#Anand #GujratVoilence #RamNavami #riots pic.twitter.com/Mrxs0vJmpL
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) April 13, 2022
मौलवी मुस्तकिन ने रामनवमी पर रथ यात्रा को रोकने की साजिश रची थी। उसने वसीम और वाजिद को कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार किया था। इस मामले में पैसे का प्रबंधन मतिन अल्टी और उनके भाइयों मोहसिन और आजाद ने किया था। इसके अलावा लड़कों को चिंटू फरीद, रज्जाक पटेल, अख्तर, नसीर और जाहिद ने बारात रोकने के लिए बुलाया। प्राथमिकी में अल्टी और उसके भाइयों को छोड़कर सभी के नाम हैं।
स्रोत : हिन्दू न्यूज 24