नागपुर में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा
नागपुर : आज के समय में लव जिहाद, डे संस्कृति, पिज्जा-बर्गर जैसे विदेशी और आंतरिक षड्यंत्रों के कारण हमारी युवा पीढी भटक गई है । उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज, जिजामाता और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास का पुनः स्मरण दिलाया, वे पुनः सन्मार्ग पर अग्रसर होंगे । विदेशी और आंतरिक षड्यंत्रों से युवा पीढी की रक्षा होने के लिए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होना अनिवार्य है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के नागपुर जिला समन्वयक श्री. अतुल अर्वेन्ला ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हाल ही में यहां के गोविंदप्रभु नगर के श्री हनुमान मंदिर में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया था, उसमें वे ऐसा बोल रहे थे ।
सनातन संस्था की श्रीमती पुष्पा पराते ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम आनंद की खोज में दर-दर भटकते हैं; परंतु वह हमें नहीं मिलता; क्योंकि हम में धर्माचरण का अभाव होता है । धर्माचरण करने से ही सर्वाेच्च आनंद की प्राप्ति हो सकती है ।’’
क्षणिकाएं
१. सभा में स्थानीय पार्षद भगवानजी मेंढे की प्रमुख उपस्थिति थी ।
२. सभास्थल पर सनातन संस्थों के ग्रंथों और सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी, साथ ही धर्मशिक्षा और क्रांतिकारियों की जानकारी देनेवाले फ्लेक्स फलक लगाए गए थे ।
३. उपस्थित धर्मप्रेमियों ने उत्स्फूर्तता से ‘हम हमारे क्षेत्र में भी ऐसी सभा का आयोजन कर सकते हैं’, ऐसा कहा ।