‘दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १२ से १८ जून २०२२ की अवधि में रामनाथी, गोवा में दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन किया गया है । कोरोना महामारी के कारण पिछले २ वर्षाें से प्रत्यक्ष अधिवेशन नहीं हो सका था; परंतु ऑनलाइन उपक्रमों के माध्यम से हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का का हिन्दू राष्ट्र स्थापना का कार्य अविरत जारी है । गोवा में हो रहे इस अधिवेशन में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्यरत हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को पदाधिकारी, अधिवक्ता, उद्योगपति, लेखक आदि भाग लेनेवालो हैं । इस अधिवेशन में भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्ला देश जैसे देश-विदेशों से प्रतिनिधि भाग लेनेवाले हैं ।
अधिवेशन के आयोजन के लिए धर्मदान देने का अनुरोध !
इस अधिवेशन के आयोजन के लिए धर्मप्रेमी दानशूर व्यक्ति मुक्तहस्त से दान दें । इस धर्मदान के लिए धारा ५ के अंतर्गत आयकर में छूट मिल सकती है । दान के धनादेश ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ (Janajagruti Samiti) के नाम से स्वीकार किए जाएंगे ।