Menu Close

एटा (उत्तर प्रदेश) : दरगाह क्षेत्र की खुदाई में मिलीं भगवान हनुमान-शनिदेव की प्रतिमाएं

भाजपा विधायक कर चुके हैं मंदिर का दावा

एटा के गांव जलेसर स्थित बडे मियां दरगाह परिसर में पुलिस चौकी स्थापना के लिए नींव की खुदाई कराई जा रही थी। खुदाई में हनुमानजी और शनिदेव की प्रतिमाएं मिली हैं। प्रतिमाएं मिलने के बाद इनका पानी से शुद्धिकरण किया गया। शनिदेव की प्रतिमा का तेल से अभिषेक किया गया।

दरगाह परिसर में बड़े मियां की मजार के करीब 10 मीटर दूरी पर ही यह खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान जमीन में हनुमानजी और शनिदेव की प्रतिमाएं मिलीं। इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजीव दिवाकर भी वहां पहुंच गए। गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही एएसआई को सूचना दी गई।

एएसआई की टीम पहुंचकर यहां नमूने लेगी। जिससे प्रतिमाओं की प्राचीनता पता लग सके। बता दें कि भाजपा विधायक व स्थानीय लोग पहले ही दरगाह परिसर में शनिदेव का प्राचीन मंदिर होने का दावा करते रहे हैं। कहा जाता था कि शनिदेव की प्रतिमा को दबा दिया गया था। अब प्रतिमा खुदाई में निकलने से शनिदेव मंदिर के अस्तित्व पर नई बहस शुरू हो गई है।

शनि भक्त ने बताई चौंकाने वाली बात

गांव के लोगों का मानना है कि, कालांतर में इसको छोटे मियां बड़े मियां की दरगाह का नाम दे दिया गया। प्रशासन के अनुसार शनिदेव मंदिर की बात जांच के दौरान लोगों के बयानों के आधार पर सामने आई थी। वहीं नगला घनश्याम निवासी शनि भक्त बुजुर्ग प्यारेलाल ने बताया कि किसी भी मुस्लिम इबादतगाह पर नारियल और कौड़ी नहीं चढ़ाई जाती, लेकिन शनि जात के दौरान दरगाह पर यह चीजें चढ़ाई जाती हैं। यह एक बड़ा साक्ष्य है।

स्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *