उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर कानून बना हुआ है। बावजूद इसके धर्म परिवर्तन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पर हिन्दू युवक ने रोजा रखा और नमाज पढी । इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलवी सहित एक अन्य के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज गिरफ्तार किया।
रामपुर में लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के आरोप में नदीम ओर गुलवेज़ को पुलिस ने जेल भेजा।#Rampur #UttarPradesh pic.twitter.com/w1EEMjKLm0
— Alok Kumar (@dmalok) April 8, 2022
रामपुर में हिन्दू का एक युवक रमजान में रोजे रखना लगा और नमाज पढने लगा। यह घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी। पुलिस द्वारा जब इसकी जांच कराई गई तो धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया। पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि लेखा सिंह जो नालापार थाना कोतवाली क्षेत्र रामपुर के रहने वाले हैं। उनके द्वारा थाने में एक तहरीर दी गई कि मोहल्ले में रहने वाले मौलवी गुलवेज और सिविल लाइंस क्षेत्र का नदीम दोनों उनके बेटे गुलाब सिंह को लालाच देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे हैं। जिसकी वजह से उनका बेटा हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म परिवर्तन करना चाहता है।
स्रोत : आज तक