नई दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा की जांच करने गई पुलिस टीम पर पथराव हुआ है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की एक टीम हिंसा के वायरल वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति के घर पहुंची थी। CD पार्क रोड पर स्थित आरोपी के घर पर तलाशी और पूछताछ के लिए पहुंची टीम पर परिवार ने पथराव कर दिया। डीसीपी (नॉर्थ वेस्ट) के अनुसार, कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिवार के एक सदस्य को हिरासत में लिया गया है।पुलिस सलीम चिकना उर्फ सोनू नाम के एक आरोपी को पकड़ने गई थी। इसी दौरान एक महिला से टीम बात कर ही रही थी कि अचानक ईंट-पत्थर चलने लगे। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
The family members pelted two stones on them in retaliation. Legal action is being taken. One person is detained. The situation is completely under control: DCP North-West District on Jahangirpuri violence
— ANI (@ANI) April 18, 2022
जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक निवासी आरोपी सोनू शेख घटना के बाद से ही फरार है। लिहाजा पुलिस टीम उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंची थी, लेकिन सोनू की पत्नी और उसके कुछ करीबी लोगों ने पहले तो इसका विरोध किया और फिर पुलिस पर पथराव करने की भी कोशिश की।
स्रोत : नवभारत टाइम्स