Menu Close

अजान करने से रोका, तो महिलाएं मंदिरों के सामने पढेंगी कुरान – सपा नेता रूबीना खानम की धमकी

मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी की महिला नेता रूबीना खानम ने धमकी देते हुए कहा कि मुस्लिमों को छेडने का प्रयास न करें। यदि मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढी गई तो हम भी मंदिरों के सामने बैठकर कुरान का पाठ करेंगे। इसका मोर्चा हम महिलाएं संभालेंगी।

रूबीना ने कहा कि मस्जिदों और मंदिरों पर बहुत पहले से लाउडस्पीकर लगे हुए हैं। रमजान के पवित्र महीने में हमें अपनी धार्मिक गतिविधियां करने दें। जिस तरह से उसमें अड़ंगा लगाया जा रहा है गलत है।

बता दें कि, अलीगढ में हिंदूवादी संगठनों ने 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया है। इससे पहले वाराणसी में भी अजान के समय लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पाठ की चेतावनी दी गई थी।

दूसरी ओर, ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा की महाराष्ट्र इकाई ने सोमवार को मुंबई पुलिस ने अनुरोध किया कि मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर लगाकर अजान पढने की अनुमति दी जाए। संगठन ने एक बयान में कहा कि, कुछ लोग लाउडस्पीकर के उपयोग पर सवाल उठा रहे हैं इसलिए पुलिस आयुक्त संजय पांडेय को पत्र लिखकर आवश्यक स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सुन्नी जमीयत उलमा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सैयद मोईनुद्दीन अशरफ ने कहा कि मस्जिदों पर पहले से ही उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। पत्र में कहा गया, ‘आपसे अनुरोध है कि मुंबई के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया जाए कि जो भी अनुमति मांगे उसे तत्काल अनुमति दी जाए। हम मस्जिदों के न्यासियों से भी कह रहे हैं कि लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए तत्काल आवेदन करें।’

स्रोत : लाइव हिन्दुस्थान

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *