ईसाई धर्मांतरण की कोशिश का आरोप
तमिलनाडु के तिरुपुर से चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। कक्षा 6 में पढने वाली 12 साल की एक छात्रा के अभिभावकों ने शहर के जयाबाई म्युनिसिपल गर्ल्स हायर सेकेंडरी विद्यालय में जबरन ईसाई धर्मान्तरण की शिकायत की है। सरकारी फंडिंग से चल रहे इस विद्यालय के ईसाई शिक्षक पर पट्टाई (विभूति) लगाने के कारण छात्रा के बुरा बर्ताव करने और हिंदू धर्म को अपमानित करने का आरोप है।
हिन्दुवादी संगठन हिंदू मुन्नानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पीड़ित बच्ची हिंदू होने के कारण ईसाई शिक्षकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का खुलासा करती है। नाबालिग के अनुसार, ईसाई शिक्षक ने पूछा, “अपनी जान देकर हमें किसने बचाया ?” लेकिन जब लड़की ने वो उत्तर दिया, जिसकी शिक्षक ने आशा नहीं की थी, तो उसने जोर देकर कहा, “यीशु ने हमारे लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। तुममें से कोई उनका नाम क्यों नहीं लेता?” इसी तरह एक दिन विद्यालय में लेखन का अभ्यास कराया जा रहा था। इस दौरान पीड़िता ने मुरुगन, कृष्ण और अन्य हिंदू देवताओं के नाम तमिल में लिखे। इसके बाद विद्यालय टीचर ने उसे इस तरह की बातें नहीं लिखने के लिए कहा।
पीड़िता ने आरोप लगाया गया है कि, उसे तमिल पढ़ाने वाले शिक्षक ईसाई धर्म को मानते हैं और उससे ईसाई तरीके से हाथ जोडकर प्रार्थना करने के लिए कहते हैं। एक दिन ईसाई शिक्षक ने पीड़िता के माथे पर लगे पट्टाई की तरफ इशारा करते हुए पूछा, “उसे लगाने में कितना टाइम लगता है? तुम्हारे माथे पर इसे कौन लगाता है?” पीड़िता का कहना है कि वो अपने गले में रूद्राक्ष की माला धारण करती है, जिसको लेकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उसे इसकी सजा दी गई। जब कक्षा में अपेक्षाकृत कम नंबर लाने पर शिक्षक ने कहा, “अरे तुम पट्टाई लगाई गधी, खडी हो जाओ।”
इस बीच लडकी के माता-पिता ने विद्यालय में ईसाई शिक्षक द्वारा धर्मान्तरण और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की माँग करते हुए पीड़िता के अभिभावकों ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ नहीं होनी चाहिए। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू मुन्नानी ने उठाई आवाज
हिंदुओं के लिए काम करने वाले संगठन हिंदू मुन्नानी ने इस मामले को उठाया है। इसके सचिव सेंथिल कुमार ने कहा, “तमिलनाडु के सभी सरकारी विद्यालयों में धर्मांतरण हो रहे हैं। विद्यालय शिक्षा विभाग क्या करता है? अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो लोगों का गुस्सा भड़क उठेगा।”
பட்டை போட்ட கழுதை.
ஏசுதான் உணமையான கடவுள்.
தமிழகம் முழுவதும் அனைத்து அரசு பள்ளிகளிலும் நடக்கும் கட்டாய மதமாற்றக் கொடுமைகள்.
என்ன செய்கிறது பள்ளிக் கல்வித்துறை.?
தக்க நடவடிக்கை இல்லையென்றால் மக்கள் போராட்டம் வெடிக்கும்.#இந்துமுன்னணி #அரசுபள்ளி #திருப்பூர் #GHSS #ஜெய்வாபாய் pic.twitter.com/FQnw229Blh
— Hindu Munnani (@hindumunnaniorg) April 19, 2022
स्रोत : Opindia