Menu Close

श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में वाराणसी में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से भव्य हिन्दू एकता शोभायात्रा का आयोजन

हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का ‘जय श्रीराम’ के जयघोष में रामराज्य की स्थापना का निश्चय !

हिन्दू एकता शोभायात्रा में मार्गदर्शन करते हुए पू. नीलेश सिंगबाळजी

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) : हिन्दुओं का संगठन होने हेतु चैत्र शुक्ल नवमी अर्थात् रामनवमी के मंगल दिवस पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में अनेक धर्मप्रेमियों, हिन्दुत्वनिष्ठों और श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर हिन्दू एकता के दर्शन कराए । इस शोभायात्रा में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक संत पू. नीलेश सिंगबाळजी की वंदनीय उपस्थिति थी । इस अवसर उन्होंने सभी हिन्दुत्वनिष्ठों से संगठित होकर रामराज्य लाने के लिए प्रयास करने का आवाहन किया ।
पातालपुरी मठ पीठाधीश्वर महंत बालकदास महाराज के करकमलों से ध्वजपूजन किया गया । उसके उपरांत मैदागीन चौक से शोभायात्रा का आरंभ किया गया और दशावश्मेध चितरंजन पार्क में शोभायात्रा का समापन हुआ । इस अवसर पर विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारियों ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित किया ।

हिन्दू एकता शोभायात्रा में सम्मिलित धर्मप्रेमी

शोभायात्रा में सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन

भारत विकास परिषद, मंगल करण कीर्तन मंडल, ॐ भारतीय ॐ, भारतीय मानस प्रचार समिति, संस्कृति रक्षा मंच, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय परिषद, रुद्रशक्ति सेना, हिन्दू जनजागृति समिति और सनातन संस्था

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *