हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का ‘जय श्रीराम’ के जयघोष में रामराज्य की स्थापना का निश्चय !
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) : हिन्दुओं का संगठन होने हेतु चैत्र शुक्ल नवमी अर्थात् रामनवमी के मंगल दिवस पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में अनेक धर्मप्रेमियों, हिन्दुत्वनिष्ठों और श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर हिन्दू एकता के दर्शन कराए । इस शोभायात्रा में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक संत पू. नीलेश सिंगबाळजी की वंदनीय उपस्थिति थी । इस अवसर उन्होंने सभी हिन्दुत्वनिष्ठों से संगठित होकर रामराज्य लाने के लिए प्रयास करने का आवाहन किया ।
पातालपुरी मठ पीठाधीश्वर महंत बालकदास महाराज के करकमलों से ध्वजपूजन किया गया । उसके उपरांत मैदागीन चौक से शोभायात्रा का आरंभ किया गया और दशावश्मेध चितरंजन पार्क में शोभायात्रा का समापन हुआ । इस अवसर पर विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारियों ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित किया ।
शोभायात्रा में सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन
भारत विकास परिषद, मंगल करण कीर्तन मंडल, ॐ भारतीय ॐ, भारतीय मानस प्रचार समिति, संस्कृति रक्षा मंच, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय परिषद, रुद्रशक्ति सेना, हिन्दू जनजागृति समिति और सनातन संस्था